झारखंड में जुटे दिग्गज नेता
* झारखंड में भी खिलेगा कमल, बनेगी बहुमत की सरकार : शहनवाज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में जिस तरह के फीडबैक आ रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. जनता ने पहले राष्ट्र फिर महाराष्ट्र और हरियाणा में […]
* झारखंड में भी खिलेगा कमल, बनेगी बहुमत की सरकार : शहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में जिस तरह के फीडबैक आ रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. जनता ने पहले राष्ट्र फिर महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनायी. अब जम्मू कश्मीर और झारखंड में कमल खिलेगा. दोनों राज्यों में बहुमत की सरकार बनेगी.
प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बनी सरकार ने जिस प्रकार से छह माह के अंदर काम किया है, उससे जनता को ताकत मिली. आनेवाला बजट जनता की तकदीर संवारने वाला होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. झारखंड में स्थिति स्पष्ट हो गयी है कि भाजपा ही एक मात्र विकल्प है. कांग्रेस कहीं भी लड़ाई में नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जितनी सभाएं होगी, उसका फायदा भाजपा को होगा. उनकी चुनावी सभाओं में भीड़ नहीं आ रही है. लोगों को पकड़ कर लाया जा रहा है, ताकि मीडिया में फ्रेम लायक भीड़ दिख सके. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद माहौल सुनामी में बदल जाता है.
* भाजपा झूठी, कांग्रेस, झामुमो नागनाथ-सांपनाथ : वृंदा करात
भारतीय जनता पार्टी, वर्तमान में भारतीय झूठी पार्टी बन चुकी है, तो कांग्रेस- जेएमएम नागनाथ और सांपनाथ बन चुके हैं. दोनों की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है. उक्त बातें माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने राहे में आयोजित माकपा के चुनावी सभा में कही. वृंदा करात माकपा प्रत्याशी रंगवती देवी के लिए वोट मांगने आयी थी. उन्होंने कहा कि भाजपा-आजसू का गंठबंधन बहुत पुराना है.
14 साल के झारखंड में नौ साल इन्हीं का शासन था. इन्हें जनता को हिसाब देने की जरूरत है. केंद्र सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है, तो राज्य सरकार लूटने का काम कर रही है. मोदी झूठे वादे कर दिल्ली की गद्दी ली, अब झूठे वादे कर झारखंड को लूटने की तैयारी कर रहे है. सब एकजुटता से इन्हें जवाब दें. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि धन-बल से चुनाव जीतनेवाले से लोग सावधान रहे. सभा को जीपी बक्शी, रंगवती देवी, सुफल महतो आदि ने भी संबोधित किया. संचालन सुरेंद्र बैठा ने किया.