19 लडकियों के यौन उत्पीडन के आरोप में चीनी शिक्षक हिरासत में
बीजिंग : एक 60 वर्षीय चीनी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उस पर प्राथमिकी विद्यालय की 19 छात्राओं के यौन उत्पीडन का आरोप है. सरकार के एक बयान में आज कहा गया कि शिक्षक झाउ चियानमिन ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने 19 लडकियों का यौन उत्पीडन किया है. […]
बीजिंग : एक 60 वर्षीय चीनी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उस पर प्राथमिकी विद्यालय की 19 छात्राओं के यौन उत्पीडन का आरोप है. सरकार के एक बयान में आज कहा गया कि शिक्षक झाउ चियानमिन ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने 19 लडकियों का यौन उत्पीडन किया है.
वह चीन के हुनान प्रांत के यियांग सिटी के हेशान इलाके के बाजिशाओ टाउनशिप स्कूल में तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों को विज्ञान पढाता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य चेंग शिन्यू को जिला शिक्षा ब्यूरो ने उसे पद से निलंबित कर दिया है.
अभी तक आठ से दस साल की उम्र की 26 लडकियों का शारीरिक परीक्षण किया गया और इनमें से दो जननांगों की सूजन से पीडित हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सरकार प्रभावित छात्राओं को मनोवैज्ञानिक सहायता मुहैया करा रही है.