एक दर्जन विद्यालय के छात्र परिभ्रमण के लिए रवाना
सिमुलतला . क्षेत्र के खुरंडा, कनौदी एवं टेलवा पंचायत के लगभग एक दर्जन मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं शनिवार को बौंसी के मंदार हिल के लिए परिभ्रमण यात्रा पर रवाना हुए. शनिवार की प्रात: यात्रा से टेलवा मोड़ पर सभी परिभ्रमण रथों को एकत्रित होने के उपरांत पूर्व जिला परिषद सह कनौदी पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत यादव, […]
सिमुलतला . क्षेत्र के खुरंडा, कनौदी एवं टेलवा पंचायत के लगभग एक दर्जन मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं शनिवार को बौंसी के मंदार हिल के लिए परिभ्रमण यात्रा पर रवाना हुए. शनिवार की प्रात: यात्रा से टेलवा मोड़ पर सभी परिभ्रमण रथों को एकत्रित होने के उपरांत पूर्व जिला परिषद सह कनौदी पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत यादव, सेवानृवित शिक्षक राजकिशोर सिंह, भुनेश्वर साह, महेन्द्र यादव, आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंड़ी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया. इससे पूर्व लौहिया चौक पर खुरंडा मुखिया बालदेव यादव ने अपने पंचायत के दो परिभ्रमण रथों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय लीलावरण बथनावरण, ढोढरी, घोरपारण , टेलवा बाजार, चरैया, नावाड़ीह, घंासीतरी गादी टेलवा, नागवे, सिमुलतला आदि विद्यालयों के सैकड़ो छात्र- छात्राएं अपने-अपने प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में एक दिवसीय परिभ्रमण के लिए गए. जो बांका जिले के मंदार हिल पर पिकनिक मना कर वापसी करेंगे. टेलवा मोड़ पर हरी झंड़ी दिखाए जाने के दौरान पैक्स अध्यक्ष के साथ प्रधानाध्यापक विनय सिंह, दिनेश्वर यादव, दीपक कुमार, अशोक कुमार, रविन्द्र यादव, कालेश्वर यादव, मनोज कुमार, अनुज कुमार, रूपेश कुमार, अभय सिंह, केशो रजक, किरन किस्कु, अरूण यादव, रेशमी हेम्ब्रम राजेश कुमार आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.