मनचले युवको के कारण आंगनबाड़ी संचालन मे परेशानी
सिमलतला . बस्तियाड़ीह गांव में संचालित आंगनबाड़ी भवन मे स्थानीय कुछ मनचले युवको की उपद्रव के कारण आये दिन वहां केंद्र संचालन में परेशानी उत्पन्न हो रही है. इस संदर्भ में सेविका रेखा कुमारी ने बताया कि भवन में दरवाजा नहीं होने के कारण अक्सर यहां रात्रि के समय कुछ मनचले युवक घुस कर मीट, […]
सिमलतला . बस्तियाड़ीह गांव में संचालित आंगनबाड़ी भवन मे स्थानीय कुछ मनचले युवको की उपद्रव के कारण आये दिन वहां केंद्र संचालन में परेशानी उत्पन्न हो रही है. इस संदर्भ में सेविका रेखा कुमारी ने बताया कि भवन में दरवाजा नहीं होने के कारण अक्सर यहां रात्रि के समय कुछ मनचले युवक घुस कर मीट, मुर्गा, शराब खाते पीते है. यहां से निकलते समय शराब की बोतले वहीं तोड़ देते है. साथ ही मल-मूत्र त्याग कर भवन को गंदा कर देते है. सेविका का कहना है कि कई दफा इसकी शिकायत ग्रामीणों से भी की है. लेकिन वे लोग भी इस पर रोक लगा पाने में असमर्थ है. इस संदर्भ में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवमणी ने बताई कि मै पहले वहां के ग्रामीणों से इस मामले पर बात करूंगी. समाधान नहीं निकलने पर इन मनचलो के विरूद्घ प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई की जायेगी.