भाकपा का एकदिवसीय धरना

खैरा . प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मैदान में भाकपा खैरा अंचल कमेटी की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. मौके पर भाकपा नेताओं ने वरीय पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में जिले में भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी का ग्राफ बढ़ा है एवं विधि-व्यवस्था में भारी गिरावट आयी है. छोटे-छोटे काम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:02 PM

खैरा . प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मैदान में भाकपा खैरा अंचल कमेटी की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. मौके पर भाकपा नेताओं ने वरीय पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में जिले में भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी का ग्राफ बढ़ा है एवं विधि-व्यवस्था में भारी गिरावट आयी है. छोटे-छोटे काम के लिए गरीब ग्रामीण कार्यालय का चक्कर काटते रहते है और उनका काम नहीं हो पाता है. अत: इन वरीय पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय साव ने किया. जबकि पार्टी की सदस्या मीना देवी,महादेव राम वर्मा,जयप्रकाश रावत,संतोष कुमार,विशेश्वर साव,बालेश्वर मांझी ने भी धरना को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version