गरभुडीह जंगल के समीप बोलेरो चालक से लुटपाट

-विरोध करने पर सिर फोड़ाफोटो-12(घायल युवक )चकाई. थाना अंतर्गत चकाई बीचकोड़वा मुख्यमार्ग पर गरभुडीह जंगल के समीप दो दिनों में दूसरी बार सड़क लुटेरों ने गत रात्रि हथियार दिखा कर एक बोलेरों चालक से लुटपाट की तथा विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लूट के शिकार चालक चकाई थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:02 PM

-विरोध करने पर सिर फोड़ाफोटो-12(घायल युवक )चकाई. थाना अंतर्गत चकाई बीचकोड़वा मुख्यमार्ग पर गरभुडीह जंगल के समीप दो दिनों में दूसरी बार सड़क लुटेरों ने गत रात्रि हथियार दिखा कर एक बोलेरों चालक से लुटपाट की तथा विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लूट के शिकार चालक चकाई थाना के रामचन्द्रडीह गांव निवासी कुलदीप पासवान उर्फ ढिप्पा ने बताया की लोजपा के स्थापना दिवस समारोह से लौटकर कार्यकर्ताओं को बीचकोडवा गांव छोड़ने गया था. जहां से रात्रि करीब आठ बजे लौट रहा था. तभी गरभुडीह बिंझा जंगल के समीप हथियार एवं लाठी से लैस सात नकाबपोश अपराधियों ने वाहन रूकवाया तथा पांच सौ नगद,ड्राईिवंग लाईसेंस,लालकार्ड,चांदी का लाकेट,बाजा आदि लूट लिया तथा विरोध करने पर लाठी एवं राइफल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा भाग निकले. वही जख्मी चालक ने दूरभाष से घटना की जानकारी लोजपा नेता प्रसादी पासवान को दी . श्री पासवान घटनास्थल पर पहंुचकर जख्मी चालक को ईलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया तथा मामले की जानकारी चकाई पुलिस को दी. इधर लोजपा नेता प्रसादी पासवान ने बताया की पार्टी के बढते जनाधार से घबराकर विरोधियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. अगर पुलिस ने घटना में संलिप्त लोगो की पहचान कर कार्रवाई नही की तो लोजपा आंदोलन करेगी.

Next Article

Exit mobile version