दो अज्ञात युवक का शव बरामद
फोटो,नं.- 11 (अज्ञात युवक का बरामद शव )जमुई . सदर थाना क्षेत्र के मनियड्डा गांव व छठू धनामा गांव के समीप दो अज्ञात युवकों का शव को पुलिस ने बरामद किया है. एक युवक का शव मनियड्डा गांव के समीप बरामद हुआ जो फूलपैंट व शर्ट पहने हुए है. जबकि छठू धनामा के पास से […]
फोटो,नं.- 11 (अज्ञात युवक का बरामद शव )जमुई . सदर थाना क्षेत्र के मनियड्डा गांव व छठू धनामा गांव के समीप दो अज्ञात युवकों का शव को पुलिस ने बरामद किया है. एक युवक का शव मनियड्डा गांव के समीप बरामद हुआ जो फूलपैंट व शर्ट पहने हुए है. जबकि छठू धनामा के पास से बरामद युवक शर्ट और जांघिया पहने हुए है. पुलिस ने दोनों शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर सदर अस्पताल में रख दिया है. दो अज्ञात युवकों का शव मिलने से लोगों में भय व्याप्त है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है. कुछ लोगों ने तो आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन दोनों युवकों की हत्या मुंह दबाकर कर दी गयी है. वहीं चिकित्सक हत्या के कारणों के बारे भी कुछ भी बता पा रहे है. पुलिस की मानें तो दोनों युवकों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी तक दोनों युवकों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है.