19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमत दें, झारखंड संवारेंगे : मोदी

रांची, जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के लोगों से पूर्ण बहुमत देने की अपील की. कहा : यहां की जनता को अहम फैसला करना है. झारखंड को मजबूर सरकार की बीमारी से मुक्त कराना है. टूटी-फूटी सरकार अब नहीं चाहिए. मजबूर नहीं, मजबूत सरकार चाहिए. आप भाजपा को पूर्ण बहुमत दीजिए, मैं […]

रांची, जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के लोगों से पूर्ण बहुमत देने की अपील की. कहा : यहां की जनता को अहम फैसला करना है. झारखंड को मजबूर सरकार की बीमारी से मुक्त कराना है. टूटी-फूटी सरकार अब नहीं चाहिए. मजबूर नहीं, मजबूत सरकार चाहिए.

आप भाजपा को पूर्ण बहुमत दीजिए, मैं आपके सपने का झारखंड बनाने का जिम्मा लेने को तैयार हूं. मैं झारखंड की परवरिश का जिम्मा लूंगा. विकास के रास्ते झारखंड को नबंर वन राज्य बनाऊंगा. श्री मोदी मोरहाबादी मैदान में भाजपा की चुनावी सभा में बोल रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा : राज्य में जवाबदेह सरकार बनायेंगे, तो हिसाब ले सकेंगे. जिस तरह बेटा-बेटी के लिए 13 से 18 की उम्र महत्वपूर्ण होती है. मां-बाप को बेहतर देखभाल व परवरिश करना पड़ता है, उसी तरह झारखंड के 14 साल हो गये हैं. आज इसकी सही देखभाल हो गयी, तो 100 वर्षो तक झारखंड की ओर किसी को देखना नहीं होगा. इसलिए यह चुनाव दूसरे चुनाव से भिन्न है. पहले किसी की सरकार बनाने, किसी को जिताने के लिए वोट करते थे. पर, यह चुनाव राज्य के 100 साल के भविष्य की नींव डालनेवाला है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान में कहा कि झारखंड का कोयला किसी को लूटने नहीं दूंगा. केंद्र सरकार ने ऐसी नीतियां बनायी है कि झारखंड को इससे 20 हजार करोड़ का फायदा होगा.

गंठबंधन की सरकार से जनता हिसाब नहीं मांग पाती : झारखंड में गंठबंधन की यूपीए सरकार पर श्री मोदी ने कहा : लूटने-भरपूर माल कमाने में सभी साथ रहे. अब चुनाव में अलग हो गये हैं. पाप का हिसाब देने की बारी आती है, तो कहते हैं कि यह उसका पाप है. यह हमने नहीं किया. गंठबंधन की सरकार से जनता हिसाब नहीं मांग पाती.

सरकार से जब हिसाब मांगा जाता है, तो कहती है कि उसने नहीं किया, उसने करने नहीं दिया. प्रधानमंत्री ने कहा : एक दल की सरकार से आप हिसाब मांग सकते हैं. जनता से पूछा : पांच साल बाद आप मेरे काम का हिसाब मांग सकेंगे या नहीं. मोदी सरकार का कान भी पकड़ सकते हैं. लेकिन जब पता नहीं होगा कि मालिक कौन है, तो किसका कान पकड़ेंगे.

देश को रोशन करनेवाला ही अंधेरे में : प्रधानमंत्री ने कहा : झारखंड में चिराग तले अंधेरा है. जो धरती पूरे देश को रोशन कर सकती है, वही अंधेरे में है. यहां की रोजगार के लिए महिलाएं पलायन करती हैं. नौजवानों को अपने गांव, बूढ़े मां-बाप व खेत-खलिहान को छोड़ कर पापी पेट के लिए बाहर कमाने जाना पड़ता है. झारखंड के नौजवान तेजस्वी, परिश्रम करनेवाले हैं, सही योजना बने, तो राज्य का विकास होगा. पूरे हिंदुस्तान में झारखंड सबसे समृद्ध राज्य होगा.

परेशान लोग झूठ फैला रहे हैं : प्रधानमंत्री ने कहा : कुछ लोग आज पराजय के डर से परेशान हैं. आदिवासियों की बात कर रहे हैं. जनता ने इन्हें विपक्ष का नेता बनने का अवसर नहीं दिया. ऐसे परेशान लोग झूठ फैला रहे हैं. पिछले 50 तक राज किया. आदिवासी के नाम पर राजनीति करनेवालों को तब देखने की फुरसत नहीं थी. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने, तो आदिवासी मंत्रलय बना, आदिवासी मंत्री बने. देश में जहां-जहां आदिवासी हैं, लोगों ने भाजपा को चुना है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकारें हैं. छत्तीसगढ़ में डॉ रमण सिंह आदिवासियों के लिए जो कर रहे हैं, वह कांग्रेस के लोग सोच भी नहीं सकते हैं.

रांची : 32 मिनट बोले

यह दूसरे चुनाव से अलग, विकसित झारखंड की नींव डालनेवाला

जवाबदेह सरकार चुनेंगे, तो कान पकड़ कर हिसाब ले सकेंगे

मजबूर सरकार से मुक्ति का समय भाजपा मजबूत सरकार देगी

यूपीए गंठबंधन पर

लूटने-भरपूर माल कमाने में साथ रहे, पाप का हिसाब देने की बारी में अलग-अलग

जनता हिसाब पूछ रही, तो कहते हैं कि उसने नहीं किया, उसने करने नहीं दिया

चुनाव के समय अलग हो जाते हैं, सरकार में साथ-साथ लूटते हैं

झामुमो-कांग्रेस पर

बाप- बेटे को कुछ करना नहीं है, कभी कांग्रेस की झोली तो कभी, दूसरे की झोली में

बाप-बेटे को अपना भला करना है, कुछ और नहीं करना

पराजय के डर से परेशान हैं, देश की जनता ने विपक्ष का नेता भी बनने का अवसर नहीं दिया

आदिवासी के नाम पर राजनीति करनेवालों को पहले इनकी तरफ देखने की फुरसत नहीं थी

दुख मिटाने की असली जड़ी-बूटी विकास

श्री मोदी ने लोगों से पूछा : आपके दु:ख-दर्द, मुसीबत की दवा क्या है. (भीड़ चिल्ला रही थी मोदी.मोदी.) . फिर प्रधानमंत्री ने कहा : आपके दु:ख-दर्द, मुसीबत की जड़ी-बूटी एक ही है. विकास ही असली जड़ी-बूटी है.

झारखंड आज भी किराये की दुकान में

प्रधानमंत्री ने कहा : सरकार में बैठे बाप-बेटे राज्य का भला नहीं कर सकते. साथ बना छत्तीसगढ़ राज्य कहां से कहां पहुंच गया. वहां नयी राजधानी बन कर तैयार है. लेकिन झारखंड आज भी किराये की दुकान में चल रहा है.

जमशेदपुर

नहीं लूटने दूंगा झारखंड का कोयला

ऐसी नीतियां बनायी है कि झारखंड

को 20 हजार करोड़ का फायदा होगा

जमशेदपुर की आन-बान-शान बढ़ा देंगे

परिवारवाद और वंशवाद से देश को आजादी मिल चुकी है

झारखंड को भी बाप-बेटे से मुक्ति

दिलाने और कांग्रेस मुक्त राज्य बनाने की जरूरत है

झारखंड नंबर वन बनेगा, तो पूरा देश यहां रोजगार के लिए आयेगा

सरयू राय को मित्र बता कर संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की चुनावी सभा में ‘मेरे मित्र सरयू राय’ कह कर संबोधित किया. इस पर लोगों ने जम कर तालियां बजायी. सरयू राय ने भी जनता की ओर से अपना अभिवादन स्वीकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें