बटिया में आज भी लगता है हटिया
सोनो. बटिया के आसपास क्षेत्र के लोग आज भी अपनी कुछ जरूरतों को बटिया में लगने वाले हटिया से पूरा करते हैं. प्रत्येक रविवार को बटिया झूमराज स्थान जाने वाली सड़क के दोनों ओर हटिया लगता है, जिसमें अधिकतर क्षेत्र के लोग सब्जी, कपड़ा, अनाज सहित अन्य दैनिक सामानों की खरीद-बिक्री करते हैं. दरअसल, बटिया […]
सोनो. बटिया के आसपास क्षेत्र के लोग आज भी अपनी कुछ जरूरतों को बटिया में लगने वाले हटिया से पूरा करते हैं. प्रत्येक रविवार को बटिया झूमराज स्थान जाने वाली सड़क के दोनों ओर हटिया लगता है, जिसमें अधिकतर क्षेत्र के लोग सब्जी, कपड़ा, अनाज सहित अन्य दैनिक सामानों की खरीद-बिक्री करते हैं. दरअसल, बटिया बाजार को छोड़ दें तो आस-पास का इलाका दलित, महादलित व आदिवासी गांवों का है, जो विकास के मामले से कोसों दूर है.