वामपंथियों को झूठे मामले में फंसा रही सरकार : विमान
बालुरघाट : पंचायत चुनाव से पूर्व कर्मियों का मनोबल ऊंचा करने के उद्देश्य राज्य माकपा के सचिव विमान बसु ने आज दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी ब्लाक में कई ग्राम सभा को संबोधित किया. सभा में कहीं 200 तो कहीं 300 लोग मौजूद रहे. अपने संबोधन में श्री बसु ने वाम उम्मीदवारों को जीताने की […]
बालुरघाट : पंचायत चुनाव से पूर्व कर्मियों का मनोबल ऊंचा करने के उद्देश्य राज्य माकपा के सचिव विमान बसु ने आज दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी ब्लाक में कई ग्राम सभा को संबोधित किया. सभा में कहीं 200 तो कहीं 300 लोग मौजूद रहे.
अपने संबोधन में श्री बसु ने वाम उम्मीदवारों को जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में सबकुछ उल्टा-पुल्टा चल रहा है. वामपंथियों को झूठे मामले में फंसा कर जेल में भरा जा रहा है. राज्य में शासक दल गणतांत्रिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ वामपंथी नेता मौजूद रहे.