एफएसएल की टीम ने एकत्रित किये सबूत
गया. पटना से आयी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम रविवार को मोहनपुर थाने के बांदेगढ़ जंगल पहुंची व किशोरी के साथ हुए गैंगरेप से जुड़े सबूत एकत्रित किये. सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम के जांच के बाद उनके द्वारा लिये गये सैंपल को कोर्ट से अनुमति लेकर एफएसएल भेज […]
गया. पटना से आयी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम रविवार को मोहनपुर थाने के बांदेगढ़ जंगल पहुंची व किशोरी के साथ हुए गैंगरेप से जुड़े सबूत एकत्रित किये. सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम के जांच के बाद उनके द्वारा लिये गये सैंपल को कोर्ट से अनुमति लेकर एफएसएल भेज दिया जायेगा. फोटो-स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्रों ने निकाली रैलीगया. शहर स्थित गांधी मैदान से रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्रों ने रैली निकाली. इस रैली को एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी ले. कर्नल अभिजीत मुखर्जी ने रवाना किया. गांधी मैदान से निकली यह रैली डीएम आवास, मिरजा गालिब कॉलेज, आशा सिंह मोड़ होते पुन: गांधी मैदान पहुंची. इस रैली में करीब 200 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया. इस मौके पर सूबेदार मेजर गोपी चंद्र, ले. डॉ अशोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.