रालोसपा के महासचिव पहुंचे, कहा -युवा वोटरों में उत्साह

रांची : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के महासचिव शंभु नाथ सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सभा के बाद युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. रांची में प्रेस से बात करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता रांची जिले के सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 12:29 AM

रांची : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के महासचिव शंभु नाथ सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सभा के बाद युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. रांची में प्रेस से बात करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता रांची जिले के सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. उनकी पार्टी एनडीए की घटक दल है.

बिहार में पार्टी के तीन सांसद हैं. उनके दल के अध्यक्ष सह केंद्र में राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा दो बार राज्य के कई सीटों पर प्रचार कर चुके हैं. आगे के चरणों के चुनाव में भी वह झारखंड आयेंगे. यहां पहली बार एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस तरह विकास कर रहा है. उसी तरह राज्य में भी विकास की गंगा बहेगी.

जीतन सुलझे व सरल नेता

श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सुलङो हुए नेता हैं. वह सरल हैं. उनका राजनीतिक जीवन बहुत लंबा है. नीतीश कुमार अच्छे मैनेजर हो सकते हैं, लेकिन नेता नहीं. नीतीश बिहार के विकास में बाधक बन गये हैं. राज्य में उनकी हालत लालू यादव की पार्टी से भी खराब है. आनेवाले चुनाव ने जदयू और कांग्रेस का बिहार में नाम लेने वाला भी कोई नहीं होगा. इनके साथ अधिवक्ता धीरज कुमार व भाजपा नेता मदन कुमार केसरी भी थे.

Next Article

Exit mobile version