नुक्कड़ नाटक कर मतदान की अपील

रांची : विधानसभा चुनाव-2014 में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी को लेकर प्रज्जवलित विहार संस्था की ओर से कांके रोड स्थित चांदनी चौक व गांधी नगर कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत का आयोजन हुआ. संस्था के कलाकारों ने लोगों से आग्रह किया कि आपके एक वोट से ही राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 12:36 AM

रांची : विधानसभा चुनाव-2014 में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी को लेकर प्रज्जवलित विहार संस्था की ओर से कांके रोड स्थित चांदनी चौक व गांधी नगर कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत का आयोजन हुआ. संस्था के कलाकारों ने लोगों से आग्रह किया कि आपके एक वोट से ही राज्य में स्थिर व लोकप्रिय सरकार का गठन हो सकता है, इसलिए मतदान के दिन सबसे पहले मताधिकार का प्रयोग करें. कार्यक्रम में कांति केरकेट्टा, आरआर मेहता, सुनील उरांव, विनोद उरांव, अजय उरांव, विजय सिंह, नमिता एक्का आदि उपस्थित थे.

जागरूकता रैली निकाली

रांची : निर्मला कॉलेज की बीए पार्ट वन, टू व थ्री की छात्रओं ने में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसे प्राचार्या सिस्टर डॉ ज्योति किस्पोट्टा ने झंडा दिखा कर रवाना किया. छात्रओं ने मेकॉन कॉलोनी व साउथ ऑफिसपाड़ा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. रैली में निकली छात्रओं की बातों का लोगों ने भी समर्थन किया. इस मौके पर डॉ सी सुकन्या, ज्योत्सना एक्का व अन्य मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version