छह और नौ दिसंबर को फिर से होगी मोदी की सभा

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए फिर से आ रहे हैं. छह दिसंबर को हजारीबाग में प्रधानमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद नौ दिसंबर को वह धनबाद में सभा करेंगे. हालांकि भाजपा नेता अजय मारू ने बताया कि अब तक नौ दिसंबर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 1:00 AM

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए फिर से आ रहे हैं. छह दिसंबर को हजारीबाग में प्रधानमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद नौ दिसंबर को वह धनबाद में सभा करेंगे. हालांकि भाजपा नेता अजय मारू ने बताया कि अब तक नौ दिसंबर की सभा को स्वीकृति नहीं मिली है.

उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही अनुमति मिल जायेगी. बताया कि पांचवे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए भी प्रधानमंत्री झारखंड आयेंगे. वह 16 दिसंबर को संथाल परगना में दो सभाओं को संबोधित कर सकते हैं. श्री मारू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ मंत्री, भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएचइडी के राज्य मंत्री रामकृपाल यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी चुनाव प्रचार करने रांची आयेंगे.

एक दिसंबर को अमित शाह बरही, मांडू, सिमरिया व गोमिया में सभा करेंगे. चार और पांच दिसंबर को श्री शाह के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी कई जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. चार दिसंबर को ही शिवराज सिंह चौहान, रामकृपाल यादव और सुशील मोदी भी चुनावी सभाएं करेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी झारखंड आ रही हैं. छह दिसंबर को वह कई जगहों पर सभाओं को संबोधित करेंगी.

Next Article

Exit mobile version