कचरे के ढेर से बनाया विशाल उल्लू

तुमने अपने जीवन में इतना बड़ा ‘उल्लू’ कभी नहीं देखा होगा. इस उल्लू का जन्म पुर्तगाल में एक कचरे के ढेर से हुआ है. इसका जन्म तब ही संभव हुआ जब शहर के सारे कचरे को इकट्ठा कर चिपकाया गया. इस उल्लू के बनने की कहानी जान कर तुमहें बहुत खुशी होगी. दरअसल, यह उल्लू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 1:23 PM
तुमने अपने जीवन में इतना बड़ा ‘उल्लू’ कभी नहीं देखा होगा. इस उल्लू का जन्म पुर्तगाल में एक कचरे के ढेर से हुआ है. इसका जन्म तब ही संभव हुआ जब शहर के सारे कचरे को इकट्ठा कर चिपकाया गया. इस उल्लू के बनने की कहानी जान कर तुमहें बहुत खुशी होगी.
दरअसल, यह उल्लू कुछ और नहीं, बल्किशहर के रास्तों पर पड़ी बेकार चीजों से इसे बनाया गया है. इसे आरतुर बोलडालो ने बनाया है. यह पुर्तगाल के जाने-माने स्ट्रीट आट्रिस्ट हैं, जो अक्सर शहर के कचरे का सदुपयोग कर उसी से शहर की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इस बार उन्होंने कचरे से एक बेहद ही रंग-बिरंगा और खूबसूरत-सा उल्लू बनाया है. आरतुर ने बताया कि इसकी आंखें ट्रेक्टर के टायर से बनायी गयी हैं, जो देखने में काफी वास्तविक लगती हैं. इसमें मेटल शिट, वुडेन जंक आदि का इस्तेमाल कर पूरे शरीर को बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version