चकाई : चकाई थाना क्षेत्र के चहबच्च गांव में एक नवविवाहिता को जहर खिलाकर उसके पति द्वारा हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. रेफरल अस्पताल में ईलाजरत महिला कंचन देवी उम्र 18 वर्ष ने बताया कि 5 जून 2013 को उसका विवाह चकाई के चहबच्च निवासी प्रदीप दास से हुआ था.
सामर्थ्य अनुसार उसके पिता ने दहेज भी दिया मगर उसे और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था. मजबूरी जताने पर उसे प्रदीप दास एवं उसके परिजनों ने जहर खिलाकर उसका मायका चंदेलडीह के रमाटांड में छोड़ दिया. रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखकर उसे बेहतर इलाज हेतु देवघर भेज दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.