नि:शक्त बच्चों का दल रवाना
फोटो, नं.- 4(हरी झंडी दिखा कर रवाना करते डीपीओ )जमुई . सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने आगामी 3 दिसंबर को विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर पटना में होने वाले राज्य स्तरीय उड़ान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बच्चों के दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. […]
फोटो, नं.- 4(हरी झंडी दिखा कर रवाना करते डीपीओ )जमुई . सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने आगामी 3 दिसंबर को विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर पटना में होने वाले राज्य स्तरीय उड़ान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बच्चों के दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए श्री सिंंह ने कहा कि नि:शक्त बच्चों का यह दल आगामी तीन दिसंबर को विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर पटना में होने वाले खेल प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. तीन दिसंबर को पटना में ट्राइ साइकिल दौड़, गणित दौड़, चित्रकला, निबंध व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें ये बच्चे हिस्सा लेंगे. इस दल में कस्तूरबा में रहने वाले अस्थि व श्रवण नि:शक्त बच्चे एवं बच्चियों को भेजा गया है. उक्त कार्यक्रम में ये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर प्रखंड साधनसेवी रंग बहादुर शर्मा, शिक्षिका बेबी कुमारी, सहायक साधनसेवी कृष्णा कुमारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रुस्तम अली, मनोज कुमार सिन्हा, विजय चौहान, पुनर्वास विशेषज्ञ विजय कुमार आदि मौजूद थे.