टोला सेवक सेवकों ने की महारैली की तैयारी
टोला सेवकों फोटो- 10 (बैठक में भाग लेते सदस्य)चकाई. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को टोला सेवक सदस्य एवं विकास मित्रों की बैठक धमेंद्र कुमार रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 6 दिसबंर को पटना के गांधी मैदान में टोला सेवकों द्वारा आयोजित भीम राव आंबेडकर की 98 वीं पुण्यतिथि […]
टोला सेवकों फोटो- 10 (बैठक में भाग लेते सदस्य)चकाई. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को टोला सेवक सदस्य एवं विकास मित्रों की बैठक धमेंद्र कुमार रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 6 दिसबंर को पटना के गांधी मैदान में टोला सेवकों द्वारा आयोजित भीम राव आंबेडकर की 98 वीं पुण्यतिथि सह महारैली समारोह को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा एसटी जाति को एक प्रतिशत से बढ़ा कर पांच प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा का स्वागत किया गया. मौके पर उपस्थित टोला सेवक संघ के प्रदेश सचिव नीतेश्वर आजाद ने कहा की समारोह में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एवं पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाग लेगे. उन्होंने सभी टोला सेवकों एवं विकास मित्रों से पटना चलने का आह्वान किया. महादलित संघ के जिला उपाध्यक्ष टुपलाल तुरी ने कहा की समारोह में मुख्यमंत्री के समक्ष टोला सेवक एवं विकास मित्र अपनी मांगो को भी रखेगें. मौके पर दिलीप दास, वीणा कुमारी, विनोद दास, सोनी शीला, विशुनदेव मुर्मु, बबलु रजक, बालेश्वर दास, शंकर हांसदस, महेन्द्र चौड़े सहित सैकड़ांे लोग मौजूद थे. बैठक की समाप्ति के बाद धमेन्द्र रजक के नेतृत्व में एक रैली भी निकाली गयी. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पटना चलने का अपील किया गया.