छह माह से बंद है स्टेशन शौचालय
आसनसोल: रानीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार स्थित ओवर ब्रिज के नीचे हावड़ा इंड के पास बना शौचालय करीब छह माह से बंद पड़ा है. शौचालय में महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग- अलग व्यवस्था है. महिला यात्री मालती देवी ने बताया कि इस क्षेत्र से गुजरने में गंदगी का सामना करना पड़ता […]
आसनसोल: रानीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार स्थित ओवर ब्रिज के नीचे हावड़ा इंड के पास बना शौचालय करीब छह माह से बंद पड़ा है. शौचालय में महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग- अलग व्यवस्था है.
महिला यात्री मालती देवी ने बताया कि इस क्षेत्र से गुजरने में गंदगी का सामना करना पड़ता है. और उक्त प्लेटफॉर्म पर एक भी शौचालय नहीं है. खास कर महिला यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रवि कुमार का कहना है कि इस
शौचालय की साफ- सफाई
कर यात्रियों की सेवा के लिए खोला जाना चाहिए. आसनसोल रेलवे मंडल अस्पताल के वरीय डीएमओ (एफ एंड डब्ल्यू) डॉ एस भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इस मामले की जानकारी लेकर संबंधित विभाग से बात की जायेगी.