कैदियों की मजदूरी से मिलेगी परिवार को आर्थिक मदद
जिला स्तर पर गठित हुई समितिसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर के दोनों जेलों में बंद सश्रम कारावास के दोष सिद्ध बंदियों को मजदूरी से अब उनके परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी. इसके लिए जिला स्तर पर अपराध पीडि़त कल्याण समिति से का गठन कर लिया गया है. इस समिति का मुख्य उद्देश्य दोष सिद्ध बंदियों की मजदूरी […]
जिला स्तर पर गठित हुई समितिसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर के दोनों जेलों में बंद सश्रम कारावास के दोष सिद्ध बंदियों को मजदूरी से अब उनके परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी. इसके लिए जिला स्तर पर अपराध पीडि़त कल्याण समिति से का गठन कर लिया गया है. इस समिति का मुख्य उद्देश्य दोष सिद्ध बंदियों की मजदूरी में कुछ भाग की कटौती कर उसे जमा करना और अपराध से पीडि़त परिवार के सदस्यों को उसका लाभ पहुंचाना है. दोनों जेलों में सैकड़ों दोष सिद्ध बंदी हैं. अब इन कैदियों की मजदूरी से कटौती की गयी राशि समिति के बैंक खाते में जमा होगी. यह राशि समिति की होगी. संबंधित जेल के कारा अधीक्षक सह समिति के सचिव प्रस्ताव बना कर जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखेंगे. प्रोवेशन पदाधिकारी अपराध से पीडि़त परिवार के सदस्यों को चिह्नित करेंगे. उसके बाद समिति के तय करेगी कि किस परिवार को आर्थिक मदद दी जानी है. जिला स्तर पर गठित समिति में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष और जेल के अधीक्षक सचिव होंगे. जिला अभियोजन पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी द्वारा मनोनीत प्रधान प्रोवेशन पदाधिकारी या वरीय प्रोवेशन पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे. हर तीन में एक बार समिति की बैठक होगी.