कड़ी सुरक्षा में भेजे गये मतदानकर्मी

विधानसभा चुनाव : खूंटी व तोरपा सीट के 456 बूथों में मतदानकर्मी भेजे गये खूंटी : मतदान को लेकर खूंटी व तोरपा विधानसभा क्षेत्र के कुल 456 बूथों के लिए मतदानकर्मी सोमवार को संबंधित कलस्टर सेंटर के लिए प्रस्थान कर गये. इससे पूर्व सुबह दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी लोयोला हाई स्कूल परिसर पहुंचे. संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:56 AM
विधानसभा चुनाव : खूंटी व तोरपा सीट के 456 बूथों में मतदानकर्मी भेजे गये
खूंटी : मतदान को लेकर खूंटी व तोरपा विधानसभा क्षेत्र के कुल 456 बूथों के लिए मतदानकर्मी सोमवार को संबंधित कलस्टर सेंटर के लिए प्रस्थान कर गये. इससे पूर्व सुबह दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी लोयोला हाई स्कूल परिसर पहुंचे. संबंधित कोषांग से इवीएम व सभी प्रपत्र प्राप्त कर बिरसा कॉलेज खूंटी स्थित वाहन कोषांग पहुंचे.
फिर वाहन कोषांग से निर्गत वाहन व पुलिस बल के साथ संबंधित कलस्टर व बूथों के लिए रवाना हुए. देर शाम तक सभी कलस्टर सेंटर व बूथों में मतदानकर्मी सुरक्षित पहुंच गये.
इधर, दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बीएसएफ, सीआरपीएफ, सैफ, जगुवार व जैप सहित काफी मात्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. ऑपरेशन एसपी ने बताया कि क्रिटिकल बूथों के मद्देनजर अड़की व रनिया में सुरक्षा बलों की छह कंपनियां तैनात की गयी है. कोई भी बूथ ग्रामीण क्षेत्र का पुलिस बल विहीन नहीं रहेगा. डीसी सामसोन सोय, एसपी सुदर्शन मंडल, डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसडाओ घोलप रमेश गोरख ने सभी मतदानकर्मियों को शुभकामनाएं दी. डीसी, डीडीसी और एसडीओ ने सोमवार को लोयोला हाई स्कूल में सभी माईक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया.
34 बूथों पर 32934 मतदाता करेंगे मतदान
इटकी : प्रखंड क्षेत्र के 34 बूथों पर दो दिसंबर को 32934 मतदाता मतदान करेंगे. प्रशासन की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस क्षेत्र में 13 बूथ संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील व 13 सामान्य बूथ हैं. बीडीओ नित निखिल सुरीन ने बताया कि प्रखंड में 16,987 पुरुष व 15,947 महिला मतदाता हैं. कलस्टर के रूप में बिंधानी, मकुंदा, संत एग्‍नेस, कुरगी के इक्कीस पड़हा व इटकी के बालिका उच्च विद्यालय को रखा गया है. इन कलस्टरों में देर शाम तक पोलिंग व पुलिस पार्टी पहुंच गयी है.
संत एगAेस मध्य विद्यालय 247 को आदर्श बूथ बनाया गया है, जहां बुजुर्गों के बैठने की सुविधा के अलावा उन्हेंचाय-पानी दी जायेगी. उनका स्वागत फूल देकर किया जायेगा. प्रात: 7 बजे से अपराह्न् तीन बजे तक वोट दिये जायेंगे. जहां लंबी कतारे होंगी, वहां बाद तक भी वोट दिया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के चार बूथों को इस बार बदल दिया गया है. बूथ सं 253 इटकी वाचनालय को बदल कर गजेंद्र विद्यालय, बूथ 268 सामुदायिक भवन सौका की जगह प्राथमिक विद्यालय सौका, बूथ 266 सामुदायिक भवन मल्टी की जगह पर प्राथमिक विद्यालय मल्टी में बूथ बनाया गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनिल टोप्पो द्वारा सोमवार को बेरियर लगा कर दिन भर साहेब मोड़ के निकट वाहनों की जांच की गयी. मांडर विधानसभा क्षेत्र के 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को इवीएम में बंद हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version