कांग्रेस, भाजपा और झाविमो की प्रतिष्ठा दावं पर
भाजपा ने आजसू से हाथ मिल कर विरोधियों को घेरा रांची : तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. मैदान में पार्टी प्रत्याशी पसीना बहा रहे हैं, तो दलों की साख बचाने के लिए दिग्गज भी कूद पड़े हैं. तीसरे चरण में झारखंड के 17 सीटों पर चुनाव होना है. […]
भाजपा ने आजसू से हाथ मिल कर विरोधियों को घेरा
रांची : तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. मैदान में पार्टी प्रत्याशी पसीना बहा रहे हैं, तो दलों की साख बचाने के लिए दिग्गज भी कूद पड़े हैं. तीसरे चरण में झारखंड के 17 सीटों पर चुनाव होना है. उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर की जमीन पर राजनीतिक बिसात बिछ चुकी हैं. संघर्ष तीखा है. यहां कांग्रेस, भाजपा और झाविमो की साख दावं पर है.
अपनी जमीन बचाने के लिए हर किसी को जूझना पड़ेगा.राजनीतिक दल एक दूसरे का रास्ता काटने में लगे हुए हैं. पिछले चुनाव में इन 17 सीटों में से कांग्रेस के खाते पांच सीटें आयी थी. वहीं भाजपा ने चार सीटों पर जीत हासिल की थी. फिलहाल भाजपा के साथ गंठबंधन करने वाली आजसू को तब तीन सीटें आयी थी. झाविमो ने भी इस क्षेत्र में तीन सीटें लाकर राजनीतिक दखल दिखायी थी. झामुमो और राजद ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की थी. फिलहाल भाजपा ने आजसू के साथ गंठबंधन कर दूसरे दलों के लिए चुनौती बढ़ा दी है. वहीं इस इलाके में झामुमो ने तरीके से जाल बिछाया है. तीसरे चरण के चुनाव में बाबूलाल मरांडी और सुदेश जैसे दिग्गज नेता मैदान में होंगे.