कोई नमाज पढ़, तो कोई प्रसाद ले निकला घर से
रांची : सर! क्या करें? नौकरी कर रहे हैं, तो डय़ूटी करनी ही पड़ेगी. थोड़ा डर भी रहता है, खैर अब तो निकल गये हैं, भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मतदान ठीक-ठाक हो जाये और हम सभी सकुशल घर लौट जायें. सोमवार को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से तमाड़ व मांडर के […]
रांची : सर! क्या करें? नौकरी कर रहे हैं, तो डय़ूटी करनी ही पड़ेगी. थोड़ा डर भी रहता है, खैर अब तो निकल गये हैं, भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मतदान ठीक-ठाक हो जाये और हम सभी सकुशल घर लौट जायें. सोमवार को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से तमाड़ व मांडर के लिए रवाना होने से पूर्व डरे-सहमे मतदान कर्मी बोझिल मन से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे.
केंद्रों पर जाने से पहले किसी ने नमाज पढ़ा, तो कोई पूजा पाठ कर निकले थे. कई मतदानकर्मी अपने साथ सत्तू-चना व चूड़ा लेकर निकले थे. झोले में कंबल और तकिया भी साथ ले रखा था. मतदान कर्मियों के चेहरे पर इसकी व्याकुलता साफ झलक रही थी.
आधा किलो चूड़ा व दो सौ ग्राम
सत्तू लेकर चल दिये सुरक्षा करने
मतदान कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी. उनमें नाराजगी भी थी. सुरक्षा बलों का कहना था कि केवल आधा किलो चूड़ा व दो सौ ग्राम सत्तू देकर हम लोगों को तमाड़ व मांडर भेजा जा रहा है. स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए पीने के लिए पानी की सुविधा नहीं थी. वे लोग अपने पैसे से पानी खरीद कर पी रहे थे.
महिला पुलिसकर्मियों में दिख रहा था जोश
तमाड़ व मांडर में होनेवाले मतदान के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी है. सोमवार को महिला सुरक्षाकर्मियों का भी जमावड़ा लगा रहा. महिला सुरक्षाकर्मियों में नया जोश दिख रहा था. हाथ में बंदूक लिये सिविल ड्रेस में अपने गंतव्य स्थान के लिए सभी रवाना हो रही थीं. उनका कहना था: जो होगा, देखा जायेगा. डय़ूटी पर जा रहे हैं, तो इतना क्यों सोचेंगे.
तमाड़ में 68 व मांडर मे 194 मतदान केंद्र अति संवेदनशील
क्लस्टर में पहुंच कर मैसेज के जरिये सूचना दें : डीसी
रांची. रांची जिले के मांडर व तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले मतदान को लेकर सोमवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से मतदानकर्मियों को रवाना किया गया. सुबह से ही मतदानकर्मियों की भीड़ लगी हुई थी. दिन के 12.30 बजे सभी मतदान कर्मियों को मतदान की सामग्री दी गयी. वहीं पुलिस बल की मौजूदगी में मतदान कर्मियों को इवीएम दिये गये. तमाड़ व मांडर विधानसभा के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाने से पहले सारे मतदान कर्मियों को उपायुक्त विनय चौबे ने बताया कि 5.30 बजे बूथ पर पहुंच जायें.
छह बजे मॉक पोल होगा. मॉक पोल की सूचना मैसेज से जरूर दें. वहीं वहां के वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दें. सुबह सात बजे से मतदान कार्य आरंभ होगा. किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. तीन बजे ही क्लोज बटन दबाना है. उन्होंने बताया कि अपने क्लस्टर में जाने के लिए वाहन का उपयोग न करें, पैदल ही जायें. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिस क्षेत्र में मतदान होना है, वह इलाका नक्सल प्रभावित है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सारे बूथों पर फोर्स की तैनाती की गयी है. इस दौरान डीडीसी राहुल कुमार सिन्हा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, जेवियर हेरेंज समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
बिना सूचना के अनुपस्थित रहे 58 पीठासीन पदाधिकारी : सोमवार को 58 पीठासीन पदाधिकारी गायब रहे. ये सारे लोग बगैर सूचना दिये गायब हो गये.
भयमुक्त रहें : डीजीपी
डीजीपी राजीव कुमार ने बोकारो और हजारीबाग में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदाता बेखौफ होकर करें मतदान.
कहीं बिजली नहीं, तो कहीं कमरे पर आफत : मांडर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मवि, मांडर स्थित कलस्टर में अव्यवस्था से सोमवार को मतदान कर्मी परेशान रह़े यहां देर शाम तक कमरे में लाइट की व्यवस्था नहीं थी.
मतदान के दिन प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्देश : मतदान के दिन सभी व्यवसायी-उद्यमी अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और उस दिन अवकाश घोषित करें. मुख्य कारखाना निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र द्वारा बुलायी गयी बैठक में यह निर्देश दिया गया.
इसमें चेंबर प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. श्री मिश्र ने कहा कि फेडरेशन चेंबर मुख्य भूमिका का निर्वहन करे. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने सभी व्यवसायियोंऔर उद्यमियों से मतदान के दिन अवकाश घोषित करने का आह्वान किया. बैठक में चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, विकास सिंह, सदस्य शरद पोद्दार और फिलिप मैथ्यू शामिल थे.