मोदी ने झूठा आश्वासन दिया
इटखोरी : सीपीआइ के केंद्रीय परिषद सचिव अतुल अंजान ने सोमवार की शाम इटखोरी बाजार में एक चुनावी सभा को संबोधित किया़ इस दौरान उन्होंने भाजपा, कांग्रेस व जेवीएम पर प्रहार किया़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे भारत का गुजरातीकरण कर दिया है़ मोदी ने देश के […]
इटखोरी : सीपीआइ के केंद्रीय परिषद सचिव अतुल अंजान ने सोमवार की शाम इटखोरी बाजार में एक चुनावी सभा को संबोधित किया़ इस दौरान उन्होंने भाजपा, कांग्रेस व जेवीएम पर प्रहार किया़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे भारत का गुजरातीकरण कर दिया है़ मोदी ने देश के नौजवानों को रोजगार देने व काला धन वापस लाने का झूठा आश्वासन देकर वोट बटोर लिया, लेकिन अब तक न तो किसी को रोजगार मिला और ना ही काला धन वापस आया़.
कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब नेहरू व इंदिरा गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही़ अब यह खरीदारों की कांग्रेस बन गयी है़ बाबूलाल मरांडी के बारे में उन्होंने कहा कि वे बिना बाल के माथा पर कंघी चला रहे हैं. चुनाव बाद वे भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं श्री अंजान ने कहा कि नौ साल तक झारखंड में शासन करने वाली भाजपा ने यहां के जल, जंगल व जमीन को बेच दिया़ उन्होंने कहा कि एक ईमानदारी व्यक्ति को वोट करें.
श्री अंजान ने पार्टी प्रत्याशी विनोद बिहरी पासवान की प्रशंसा भी की़ इस मौके पर सीपीआइ प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान ने कहा कि आप के अरमानों को पूरा नहीं किया, तो ढाई साल में ही विधानसभा से इस्तीफा दे देंग़े आप एक बार मुझ पर विश्वास कर विधानसभा भेज़ें मैं आंदोलन के माध्यम से बेलगडा कोयला खदान को चालू करा कर रहूंगा़ तथा पूरे चतरा जिला को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराऊंगा़. सभा को जिला परिषद उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, महेंद्र पांडेय, हरिहर प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया़.