रांची : चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो. इसको लेकर झारखंड चुनाव आयोग ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने झारखंड की जनता से अपील कर रहे हैं कि चुनाव के दिन घर में बैठे न रहेंगे, वोट करेंगे.
कप्तान धौनी ने कहा है कि जैसे हर मैच में खेले गये हर शॉट और हर बॉल महत्वपूर्ण होता है. लेकिन, इससे भी बढ़ कर भी एक मैच है जहां आप अपनी शक्ति दिखा सकते हैं, वो है चुनाव य ही आपकी असली ताकत है.