10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार को राजनाथ व छह को सुषमा रांची में

रांची : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा है कि तीन से छह दिसंबर तक कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चुनावी दौरे पर रांची आयेंगे. उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयेंगे. इतना ही नहीं छह दिसंबर को केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा […]

रांची : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा है कि तीन से छह दिसंबर तक कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चुनावी दौरे पर रांची आयेंगे. उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयेंगे. इतना ही नहीं छह दिसंबर को केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रांची आयेंगी.
प्रधानमंत्री छह दिसंबर को हजारीबाग में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तीन दिसंबर को केंद्रीय खाद्य सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री राम विलास पासवान, मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह, वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव, सांसद मनोज तिवारी रांची आयेंगे. चार दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मंत्री रामकृपाल यादव, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सुशील मोदी रांची आयेंगे. पांच दिसंबर को केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा नेता शहनवाज हुसैन भी रांची पहुंचेंगे.
जयंत सिन्हा और सुदर्शन भगत की सभा आज
रांची. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और सुदर्शन भगत मंगलवार को हजारीबाग और ओरमांझी में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय और भाजपा सांसद बीडी राम मंगलवार को बरही के चंदवारा और कोडरमा के सतगांवां में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश चुनाव सह प्रभारी भूपेंद्र यादव महेशपुर के आमलागाछी में सभा को संबोधित करेंगे. कल ही पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी भी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंच रही हैं. दो दिनों में वे कई चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.
आज दीपंकर करेंगे रोड शो
माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य मंगलवार को राजधानी में रोड-शो करेंगे. आम लोगों से पार्टी प्रत्याशी नदीम खान के लिए समर्थन की अपील करेंगे. रोड शो दिन के 11 बजे से डेली मार्केट टेंपो स्टैंड से शुरू होगा. दिन के एक बजे वह कर्बला चौक के पास आजाद हाई स्कूल परिसर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें