Loading election data...

कई स्टार प्रचारकों ने अपना दल ही छोड़ा

प्रचार : दो चरणों के चुनाव के बाद भी नहीं आये कई पार्टियों के स्टार प्रचारक प्रत्याशियों को नहीं मिल पा रहा है अपेक्षित साथ मनोज सिंह रांची : राज्य में दो चरणों का मतदान मंगलवार को खत्म हो जायेगा. ऐसे में कुल 33 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न हो जायेगा. शेष बचे तीन चरणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:16 AM
प्रचार : दो चरणों के चुनाव के बाद भी नहीं आये कई पार्टियों के स्टार प्रचारक
प्रत्याशियों को नहीं मिल पा रहा है अपेक्षित साथ
मनोज सिंह
रांची : राज्य में दो चरणों का मतदान मंगलवार को खत्म हो जायेगा. ऐसे में कुल 33 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न हो जायेगा. शेष बचे तीन चरणों में 48 सीटों पर चुनाव होना है. दो चरणों के चुनाव में अब तक कई दलों के स्टार प्रचारक झारखंड नहीं पहुंचे. कई राष्ट्रीय दलों के तो इक्का-दुक्का स्टार प्रचारक ही चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. राजनीतिक दलों के नेताओं की मानें, तो यह चुनावी रणनीति का हिस्सा है.
धीरे-धीरे सभी स्टार प्रचारक मैदान में उतरेंगे और अपने-अपने दल के प्रत्याशियों के लिए मत मांगेंगे. सबसे अधिक स्टार प्रचारकों की सूची बहुजन समाज पार्टी ने दी थी. बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों का अनुमोदन प्राप्त किया था. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती भी शामिल थीं. वह पहले चरण के चुनाव में प्रचार करने पलामू प्रमंडल आयी भी थीं.
सबसे अधिक भाजपा के स्टार प्रचारक
भारतीय जनता पार्टी ने 37 स्टार प्रचारकों की अनुमति मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग से ली थी. सबसे अधिक स्टार प्रचारक भारतीय जनता पार्टी के आये हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं.
दूसरे दल में चले गये कई स्टार प्रचारक
आजसू और झाविमो के कई स्टार प्रचारक दूसरे दलों में चले गये. आजसू ने स्टार प्रचारक के रूप में नवीन जायसवाल, योगेंद्र महतो, अशोक कुमार नाग व साबी देवी की भी अनुमति मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग से ली थी, लेकिन तीनों अलग-अलग दलों में चले गये. झाविमो में स्टार प्रचारक स्टीफन मरांडी भी थे, लेकिन वह झामुमो की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version