Advertisement
युवा उम्मीदवारों का बढ़ रहा समर्थन
पहले 11, फिर 12 अभी 14 युवा विधायक संजय रांची : पूरी दुनिया युवा (35 वर्ष या कम उम्र वाले) पीढ़ी को एक ताकत मानती है. युवाओं से ही लीक तोड़ने, कुछ नया करने व कुछ बढ़ कर करने की अपेक्षा रहती है. शायद इन्हीं अपेक्षाओं के कारण मतदाता युवा प्रत्याशियों पर भरोसा जताते रहे […]
पहले 11, फिर 12 अभी 14 युवा विधायक
संजय
रांची : पूरी दुनिया युवा (35 वर्ष या कम उम्र वाले) पीढ़ी को एक ताकत मानती है. युवाओं से ही लीक तोड़ने, कुछ नया करने व कुछ बढ़ कर करने की अपेक्षा रहती है. शायद इन्हीं अपेक्षाओं के कारण मतदाता युवा प्रत्याशियों पर भरोसा जताते रहे हैं. युवा विधायकों की बढ़ती संख्या से भी यह बात स्पष्ट होती है. राज्य की पहली विधानसभा में जहां सिर्फ 11 (स्व दुर्गा सोरेन सहित) युवा विधायक थे. वहीं 2005 में इनकी संख्या 12 तथा 2009 में 13 हो गयी.
पर झारखंड विधानसभा में पहुंचने वाले युवा विधायकों की उपलब्धियों पर नजर डालें, तो थोड़ी निराशा होती है. कुछ को छोड़ ज्यादातर ने राजनीति में कोई विशेष छाप नहीं छोड़ी. न तो सदन के अंदर और न बाहर. बल्कि पहले 2000 और फिर 2005 में विधायक बने एक शख्स ने तो राज्य की साख पर ऐसा बट्टा लगाया, जो लंबे समय तक याद रखा जायेगा. एक और युवा विधायक भी अपने कारनामों की वजह से जेल गये. वर्ष 2005 व 2009 के करीब 65 फीसदी युवा विधायकों को सदन में शायद ही किसी ने कुछ कहते सुना हो. पर इन सारी बातों के बावजूद युवा प्रत्याशियों से झारखंड को काफी उम्मीदें हैं.
युवा विधायक
(उम्र, विधानसभा)
2000
अर्जुन मुंडा (32, खरसावां), सुदेश महतो (25, सिल्ली), सुदर्शन भगत (31, गुमला), मधु कोड़ा (30, जगन्नाथपुर), दुर्गा सोरेन (31,जामा, अब स्वर्गीय), संजय प्रसाद यादव (29, गोड्डा), अरूप चटर्जी (26, निरसा), दुलाल भुईयां (33, जुगसलाई), प्रदीप यादव (34, पोड़ैयाहाट), बैजनाथ राम (33, लातेहार) व नीलकंठ सिंह मुंडा (32, खूंटी).
2005
सुदेश महतो (30, सिल्ली), सुनील सोरेन (27, जामा), सौरभ नारायण सिंह (30, हजारीबाग), सत्यानंद भोक्ता (35, चतरा), विनोद सिंह (28, बगोदर), अपर्णा सेनगुप्ता (34, निरसा), अमूल्यो सरदार (34, पोटका), मधु कोड़ा (35, जगन्नाथपुर), सुखराम उरांव (32, चक्रधरपुर), समीर उरांव (28, सिसई), भूषण तिर्की (34, गुमला) व भानुप्रताप साही (31, भवनाथपुर).
2009
विनोद कुमार सिंह (33, बगोदर), सुदेश महतो (35, सिल्ली), रामचंद्र सहिस (34, जुगसलाई), गीता कोड़ा (26, जगन्नाथपुर), हरि कृष्ण सिंह (30, मनिका), जयप्रकाश सिंह (29, सिमरिया), अमित यादव (27, बरकट्टा), सौरभ नारायण सिंह (34, हजारीबाग), ढुल्लु महतो (34, बाघमारा), अरूप चटर्जी (35, निरसा), सीता सोरेन (30, जामा), नीलकंठ सिंह मुंडा (35, खूंटी) व हेमंत सोरेन (34,दुमका).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement