शिक्षकों ने की घटना की निंदा

सोनो . बीती रात्रि पैरामटिहाना मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगा विष्णु यादव पर अपराधियों द्वारा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने की घटना को लेकर प्रखंड के शिक्षकों ने निंदा करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक पर हमला कायरतापूर्ण व निंदनीय है. मंगलवार को बीआरसी भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 7:02 PM

सोनो . बीती रात्रि पैरामटिहाना मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगा विष्णु यादव पर अपराधियों द्वारा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने की घटना को लेकर प्रखंड के शिक्षकों ने निंदा करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक पर हमला कायरतापूर्ण व निंदनीय है. मंगलवार को बीआरसी भवन में शिक्षकों ने बैठक कर विभागीय पदाधिकारियों से शिक्षकों की हिफाजत को लेकर बातचीत करने पर चर्चा किया. पढ़ाने के अलावे मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि सहित तालिमी मरकज व बाल शिक्षा हितैषी जैसे कार्यों में शिक्षकों की भागीदारी पर आपत्ति जताते हुए शिक्षकों ने कहा कि इन कारणों से समाज व गांव में कुछ लोगों का कोपभाजन शिक्षकों को बनना पड़ता है. जिससे इस तरह की घटना होती है. बैठक में तय किया गया कि जहां विभागीय पदाधिकारी को अपनी इन समस्याओं को लेकर एक पत्र सौंपेगे. वहीं पुलिस पदाधिकारी से मिलकर उपरोक्त घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र धरपकड़ की मांग की जायेगी. मौके पर संजय पांडेय, राजेंद्र दास, राकेश कुमार, नंदकिशोर पासवान समेत कई शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version