मोबाइल खोलेगा अपराधियों का राज
सोनो . पैरामटिहाना मध्य विद्यालय में सोमवार की रात्रि प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगा विष्णु यादव पर तीन अपराधियों द्वारा हमला कर उन्हें घायल करने के दौरान किसी एक अपराधी का मोबाइल घटना स्थल पर ही गिर गया था. जो अब पुलिस के कब्जे में है. माना जा रहा है कि यह मोबाइल अपराधियों के राज खोल […]
सोनो . पैरामटिहाना मध्य विद्यालय में सोमवार की रात्रि प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगा विष्णु यादव पर तीन अपराधियों द्वारा हमला कर उन्हें घायल करने के दौरान किसी एक अपराधी का मोबाइल घटना स्थल पर ही गिर गया था. जो अब पुलिस के कब्जे में है. माना जा रहा है कि यह मोबाइल अपराधियों के राज खोल देगा. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि इस मोबाइल व उसके सुरक्षित किये गये अन्य आंकड़ों के आधार पर पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गयी है. घटना के बाद लगभग 9:15 बजे रात्रि को अपराधियों ने उक्त मोबाइल पर कॉल कर मोबाइल को थाना में न देकर नष्ट करने की धमकी भी दिया था और अपने को लाल सलाम का आदमी बताया था. उसने घटना का कारण राशि बताया. जिसकी मांग शिक्षक से पूर्व में किया गया था. हालांकि घायल शिक्षक ने ऐसे किसी मांग से इंकार करते हुए बताया कि किसी बात को लेकर उनका किसी से ना तो झगड़ा हुआ है और ना ही किसी ने उनसे कोई मांग किया है. थानाध्यक्ष ने इस घटना को नक्सली घटना न मानते हुए स्थानीय अपराधियों की करतूत की संभावना जतायी है. छात्रवृत्ति,पोशाक आदि बांटने व तालिमी मरकज एवं बाल हितैषी के नियोजन सहित कई ऐसे बिंदु हैं जहां ग्रामीणों के कुछ तबके शिक्षकों से नाराज होते है. पुलिस इस बिंदु में जुटी है कि पीडि़त शिक्षक का उनके घर पर किसी से दुश्मनी तो नहीं था. जो भी हो अपराधी के मोबाइल ही पुलिस को उनके चंगुल तक पहुंचायेगी.