हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
लक्ष्मीपुर . एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर, बरहट व मलयपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर-बधमा गांव के बीच मांझी टोला से अरुण पासवान को एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया है. गिरफ्तार अरुण पासवान पर आधा दर्जन से अधिक रंगदारी, डकैती, […]
लक्ष्मीपुर . एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर, बरहट व मलयपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर-बधमा गांव के बीच मांझी टोला से अरुण पासवान को एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया है. गिरफ्तार अरुण पासवान पर आधा दर्जन से अधिक रंगदारी, डकैती, हत्या, अपहरण व फिरौती के मामले लक्ष्मीपुर थाना में दर्ज हैं. वहीं बरमनियां निवासी छोटू पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह भी हत्या का अभियुक्त है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. छापेमारी के दौरान एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह,अवर निरीक्षक अनिल कुमार, विनोद कुमार झा व बैकुंठ पासवान भी शामिल थे.