कारदाशियां के बच्चे की तस्वीरें 20 लाख में
रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां और उनके प्रेमी कान्ये वेस्ट को उनकी नवजात बच्ची की पहली तस्वीरों के लिए कथित तौर पर 20 लाख अमेरिकी डॉलर की पेशकश की गयी है. इससे पहले ऐसी खबरें थी कि कारदाशियां और वेस्ट क्रिस जेनर के टॉक शो में अपनी बेटी नार्थ वेस्ट को पहली बार दुनिया के […]
रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां और उनके प्रेमी कान्ये वेस्ट को उनकी नवजात बच्ची की पहली तस्वीरों के लिए कथित तौर पर 20 लाख अमेरिकी डॉलर की पेशकश की गयी है.
इससे पहले ऐसी खबरें थी कि कारदाशियां और वेस्ट क्रिस जेनर के टॉक शो में अपनी बेटी नार्थ वेस्ट को पहली बार दुनिया के सामने लाने की योजना बना रहे हैं लेकिन बाद में दोनों ने यह योजना छोड़ दी.
टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के अनुसार, कारदाशियां इसकी बजाय विशेष फोटोशूट की योजना बना रही हैं और एक पत्रिका ने इसके लिए उन्हें 20 लाख अमेरिकी डॉलर की पेशकश भी की है.