हार से कोई परेशानी नहीं : कलमाड़ी

पुणे: एशियाई एथलेटिक्स संघ ( एएए ) से बाहर होने के बावजूद बेफिक्र लग रहे सुरेश कलमाड़ी आज कहा कि कतर के दहलान जुमां अल हमद से अध्यक्ष पद का चुनाव हारने से उन्हें वास्तव में छोटे स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा. एएए कांग्रेस के दौरान मतदान में हारने वाले कलमाड़ी ने बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

पुणे: एशियाई एथलेटिक्स संघ ( एएए ) से बाहर होने के बावजूद बेफिक्र लग रहे सुरेश कलमाड़ी आज कहा कि कतर के दहलान जुमां अल हमद से अध्यक्ष पद का चुनाव हारने से उन्हें वास्तव में छोटे स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा.

एएए कांग्रेस के दौरान मतदान में हारने वाले कलमाड़ी ने बाद में कहा, ‘‘मुझे इससे पीड़ा नहीं पहुंची और मैं मिस्टर अल हमद को अध्यक्ष बनने पर बधाई देता हूं. असल में मैं राहत महसूस कर रहा हूं क्योंकि मुझे एथलेटिक्स में निचले स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा. ’’ कलमाड़ी को कांग्रेस में आईएएएफ अध्यक्ष लैमाइन डियाक ने फलक भेंट किया. वह 13 साल तक एएए के अध्यक्ष रहे. उन्हें चुनावों में 18-20 के करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ी.

कलमाडी हारे एशियन एथेलेटिक्स एसोसियेशन का चुनाव

राष्ट्रमंडल खेलों में घोटाले के कारण जेल की सजा भुगतने वाले सुरेश कलमाड़ी को आज एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए ) का अध्यक्ष पद गंवाना पडा. उन्हें इस महाद्वीपीय संस्था की दो दिवसीय कांग्रेस के पहले दिन हुए चुनावों में कतर के दहलान जुमां अल हमद से हार झेलनी पड़ी.

राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने के कारण दस महीने की जेल की सजा भुगतने के बाद अभी जमानत पर चल रहे कलमाड़ी पिछले 13 वर्षों से एएए अध्यक्ष पद पर आसीन थे. वह आज यहां हुए चुनावों में अल हमद से 18-20 के अंतर से हार गये. अल हमद कतर एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष और एशियाई संस्था के सीनियर उपाध्यक्ष भी है.

हर दो साल में होने वाली कांग्रेस यहां के पंचतारा होटल में आयोजित की गयी जिसमें आईएएएफ अध्यक्ष लैमाइन डियाक के अलावा एएए और विश्व संस्था के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया. तीन से सात जुलाई के बीच यहां होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले इस बैठक का आयोजन किया गया है.

कांग्रेस संघ की संचालन संस्था है. इसमें परिषद और प्रत्येक सदस्य देश से दो -दो प्रतिनिधि शामिल हैं. चुनावों में हालांकि प्रत्येक देश का केवल एक मत होता है. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का प्रतिनिधित्व इसके अध्यक्ष आदिलि सुमरिवाला और सचिव सी के वालसन कर रहे हैं.
एएए परिषद में अध्यक्ष के अलावा सीनियर उपाध्यक्ष, पांच उपाध्यक्ष और आठ कार्यकारी सदस्यों को भी चुना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version