सिगरेट पैकेट कहेगा-‘छोड़ो धूम्रपान’

लंदन: वैज्ञानिकों ने ऐसे अनोखे ‘बोलने वाले’ सिगरेट पैकेट तैयार किए हैं, जिनमें रिकॉर्ड किए गए संदेश लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. ब्रिटेन में स्टर्लिंग विश्वविद्यालय के तंबाकू नियंत्रण शोध केंद्र ने दो ‘बोलने वाले’ सिगरेट पैकेट तैयार किए हैं. इनमें अलग-अलग संदेश हैं. ‘द मिरर’ की खबर के अनुसार, एक पैकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

लंदन: वैज्ञानिकों ने ऐसे अनोखे ‘बोलने वाले’ सिगरेट पैकेट तैयार किए हैं, जिनमें रिकॉर्ड किए गए संदेश लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

ब्रिटेन में स्टर्लिंग विश्वविद्यालय के तंबाकू नियंत्रण शोध केंद्र ने दो ‘बोलने वाले’ सिगरेट पैकेट तैयार किए हैं. इनमें अलग-अलग संदेश हैं. ‘द मिरर’ की खबर के अनुसार, एक पैकेट में धूम्रपान करने वालों के लिए एक फोन नंबर दिया गया है, जिसपर फोन करके वे धूम्रपान छोड़ने से जुड़ी सलाह ले सकते हैं. दूसरे पैकेट का संदेश यह चेतावनी देता है कि धूम्रपान आपकी प्रजनन क्षमता घटाता है.

रिकॉर्ड किए गए संदेशों के पीछे इस्तेमाल की गई तकनीक गाना गाने वाले जन्मदिन काडरें में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक के समान ही है. इसमें जैसे ही सिगरेट का पैकेट खोला जाता है, यह संदेश बजने लगता है. इन पैकेटों में एक वॉयस रिकॉर्डर और एक प्लेबैक उपकरण लगाया गया है ताकि जब भी पैकेट खोला जाए तो संदेश शुरु हो शोधकर्ताओं को प्रेरणा तंबाकू की उन कंपनियों से मिली, जो अपने उपभोक्ताओं के लिए इन उत्पादों की पैकेजिंग ज्यादा आकर्षक बना रही हैं.

वे यह जानना चाहते थे कि क्या यही तरकीब इन कंपनियों के खिलाफ भी काम कर सकती है? क्या यह लोगों को धूम्रपान की आदत छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है? एक शोधकर्ता क्रॉफोर्ड मूडी ने कहा, ‘‘संभव है कि निकट भविष्य में हम ऐसे पैकेट देखें, जो संगीत बजा सकते हों या बात कर सकते हों. हम यह जानना चाहते थे कि क्या इनका इस्तेमाल हमारे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हो सकता है?’’ इन उपकरणों का परीक्षण 16 से 24 वर्ष की उम्र वाली युवा महिलाओं के साथ किया गया.

ब्रिटेन में यह समूह उनमें से एक है, जिनमें धूम्रपान की दर बहुत उंची हैं.लोगों ने कहा कि उन्हें इससे प्रजनन क्षमता के प्रभावित होने के संदेश मिले. 16 से 17 साल की उम्र वाली लड़कियों ने खास तौर पर कहा कि इससे उन्हें धूम्रपान छोड़ने के बारे में सोचना पड़ेगा. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि संदेशों के सुनाई देने पर लोग शायद इसलिए भी धूम्रपान छोड़ दें क्योंकि ये बेहद खीझ दिलाने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version