नया फोन नोकिया 301 बाजार में

नोकिया ने बाजार में नया फोन नोकिया 301 उतारा है. इसमें 3.5 जी इंटरनेट स्पीड के साथ बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी का विशेष ध्यान रखा गया है. आम लोगों के बजट को देखते हुए इसकी कीमत 5349 रखी गयी है. नोकिया 301 को खासतौर पर युवाओ को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसमें सोशल नेटवर्किग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

नोकिया ने बाजार में नया फोन नोकिया 301 उतारा है. इसमें 3.5 जी इंटरनेट स्पीड के साथ बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी का विशेष ध्यान रखा गया है. आम लोगों के बजट को देखते हुए इसकी कीमत 5349 रखी गयी है.

नोकिया 301 को खासतौर पर युवाओ को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसमें सोशल नेटवर्किग साइट के साथ नये – नये फीचर दिये गये है. फोन का स्क्रीन 2.4 इंच है इसमें 3.2 मेगापिक्सल का कैमला है जिसमें ग्रुप फोटो और वीडियो रिकार्डिग के लिए बेहतर सुविधा दी गयी है. एक क्लिक में पांच फ्रेम फोटो लेने की सुविधा है. इस फोन में दो सिम लगाने की भी सुविधा है. अब देखना यह है कि ऐसे समय में जब स्मार्ट फोन बाजार पर हावी है नोकिया 301 को ग्राहक कितना पसंद करते है.

Next Article

Exit mobile version