कैश वार ने दिग्गजों को पसीना छुड़ाया, कई सीटों पर बहा पैसा
विधानसभा चुनाव में कैश का जलवा चल रहा है. चुनाव महंगे हुए हैं. विधानसभा की कई ऐसी सीटें हैं, जहां कैश वार में पुराने और दिग्गज नेताओं के पसीने छूट रहे हैं. राजनीति में पैसे का पावर लेकर ऐसे नये खिलाड़ी पहुंचे हैं, जिन्होंने चुनाव का रंग बदरंग कर दिया है. जमाने के धाकड़ नेता […]
विधानसभा चुनाव में कैश का जलवा चल रहा है. चुनाव महंगे हुए हैं. विधानसभा की कई ऐसी सीटें हैं, जहां कैश वार में पुराने और दिग्गज नेताओं के पसीने छूट रहे हैं. राजनीति में पैसे का पावर लेकर ऐसे नये खिलाड़ी पहुंचे हैं, जिन्होंने चुनाव का रंग बदरंग कर दिया है. जमाने के धाकड़ नेता भी नये खिलाड़ियों के सामने पस्त हो रहे हैं. एक बूथ पर बोली लग रही है. बूथ मैनेज करने के नाम पर पैसे लिये जा रहे हैं. पलामू में एक सीट पर पैसों का जलवा ऐसा चला कि सारे समीकरण बिगड़ गये. पलामू में इस सीट पर एक पार्टी के पुराने नेता पिछले चुनाव में भी हारे थे.
इस चुनाव में एक नये खिलाड़ी ने सारा कुछ उलट-पलट कर दिया. नये खिलाड़ी आयातित थे, लेकिन वह कई वर्षो से क्षेत्र में जमीन बनाने में लगे थे. चुनाव के दौरान सीने स्टार और डांसरों ने रंग जमाया. प्रत्याशी ने बूथ मैनेज करने के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये.कोल्हान और संताल के कई सीटों पर भी यह खेल चल रहा है. पार्टियों के नेताओं ने खजाना खोल रखा है. कोल्हान की तीन से चार सीटों पर पैसों के प्रभाव में परंपरागत ताना-बाना बिखर रहा है. संताल परगना में भी चुनाव बेपटरी हुई है. हाइ प्रोफाइल सीट के साथ-साथ यहां नये चुनावी सुरमा मैदान में हैं.