कांग्रेस व भाजपा ने बारी बारी से लूटा : बाबूलाल
गोड्डा : गोड्डा में झाविमो उम्मीदवार प्रदीप यादव, संजीव आनंद व शाहिद इकबाल के नामांकन में पहुंचे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल ने मंच से भाजपा व कांग्रेस को राज्य की बर्बादी के लिए जिम्मेवार ठहराया है. श्री मरांडी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, भाजपा व झामुमो ने बारी-बारी से राज्य को […]
गोड्डा : गोड्डा में झाविमो उम्मीदवार प्रदीप यादव, संजीव आनंद व शाहिद इकबाल के नामांकन में पहुंचे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल ने मंच से भाजपा व कांग्रेस को राज्य की बर्बादी के लिए जिम्मेवार ठहराया है. श्री मरांडी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, भाजपा व झामुमो ने बारी-बारी से राज्य को लूटा है.
पहले भाजपा एवं कांग्रेस ने राज्य के खनिज संपदा को बेचा तो हेमंत सोरेन ने बालू बेच डाला. उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्रीत्व काल में बालू की कोई मुराद नहीं थी. आज बालू व आलू की कीमतें आसमान छू रही है. यदि राज्य में जेवीएम की सरकार बनती है तो जनता को इन सभी परेशानियों से निजात मिल जायेगी. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा कालाधन के मुद्दे पर देशवासियों को बरगला रही है. विदेशों से आया कालाधन भाजपा व कांग्रेस की झोलियों में गया है. इसको दोनों पार्टियां अच्छे तरीके से भंजा रही है. वहीं पीएम मोदी के आदर्श गांव की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि भाजपा आदर्श गांव का सपना महज दिखावा है. भाजपा से आदर्श गांव का सपना अधूरा रह जायेगा.