पूंजीपतियों के लिए काम कर रही भाजपा : कांग्रेस
रांची : कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के पास कोई विजन नहीं है. केंद्र सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने […]
रांची : कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के पास कोई विजन नहीं है. केंद्र सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बेबुनियाद बात करते हैं.
कांग्रेस नेता पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री सहाय ने कहा कि वोडाफोन को 32 सौ करोड़ रुपये कर में छूट दी गयी. कोल इंडिया की 23 हजार करोड़, ओएनजीसी के 18 हजार करोड़ और एनएचपीसी की 28 सौ करोड़ में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी चल रही है. बड़े घराने के लिए सौदा किये जा रहे हैं. अमित शाह ने अपने गंठबंधन के नेता के बारे में गलती से सत्य बातें कर दी. उनकी जुबान नहीं फिसली, बल्कि सही बोल गये. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा ने राज्य में 12 वर्षो तक शासन किया. राज्य में भ्रष्टाचार भाजपा की देन है.
लोकसभा में 12 सीटें मिलीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सूद समेत वापस करेंगे, लेकिन झारखंड के साथ अन्याय किया. 49 हजार इंदिरा आवास की कटौती कर दी गयी. 670 करोड़ रुपये मनरेगा में कम कर दिया. अमित शाह के पास विकास को कोई ब्लू प्रिंट नहीं है. अमित शाह की नजर झारखंड के माइंस पर है. आजसू राजनीति में ब्लैकमेल करने में जुटी है.