पंडरा में देर रात तक जमा होती रही इवीएम

रांची : अव्यवस्था के बीच मंगलवार को पंडरा स्थित बाजार समिति में मतदानकर्मियों ने देर रात तक इवीएम जमा किया. कड़ाके की ठंड में काउंटरों पर लंबी कतार लगी थी. सारे मतदान कर्मी जहां-तहां बरामदे में बैठ कर अपने कागजात तैयार कर रहे थे. मांडर के लिए पांच व तमाड़ के लिए चार काउंटर बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:37 AM
रांची : अव्यवस्था के बीच मंगलवार को पंडरा स्थित बाजार समिति में मतदानकर्मियों ने देर रात तक इवीएम जमा किया. कड़ाके की ठंड में काउंटरों पर लंबी कतार लगी थी. सारे मतदान कर्मी जहां-तहां बरामदे में बैठ कर अपने कागजात तैयार कर रहे थे. मांडर के लिए पांच व तमाड़ के लिए चार काउंटर बनाये गये थे.
मांडर विधानसभा का एक मतदान कर्मी हरिनंदन यादव लाइन में लगे थे, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उनका सिर फट गया. थोड़ी देर के लिए परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने तत्काल उक्त मतदानकर्मी की प्राथमिक इलाज कराया और फिर उन्हें अस्पताल लेकर चले गये. मतदान कर्मियों का कहना था कि इवीएम जमा करने की प्रक्रिया काफी धीमी थी. इससे इवीएम जमा करने में काफी विलंब हो रहा था.
मतदान कर्मियों ने कहा कि काउंटर और बढ़ाने चाहिए थे. कई मतदान कर्मी बरामदे में बेसुध पड़े हुए थे. सभी काउंटरों में भीड़ लगी हुई थी. शाम 6.30 बजे पंडरा पहुंचे. प्रशासन की ओर से चार जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी. डीसी विनय चौबे अपने अधिकारियों के साथ पंडरा पहुंचे. वहां स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
एक हाथ में बैग, एक हाथ इवीएम
सारे मतदान कर्मी अपने साथ बूथों पर गरम कपड़े भी ले गये थे. मतदानकर्मियों को इवीएम जमा करने में काफी परेशानी हुई. एक हाथ में गरम कपड़े से भरा बैग था और दूसरे हाथ में इवीएम पकड़े हुए थे. कई मतदान कर्मी हाथ में बैग लिये ही लाइन में लगे हुए थे.
और पैदल ही निकल गये
देर हो जाने की वजह से कई मतदान कर्मी अपने संबंधियों के यहां पैदल ही चले गये. वहीं कई मतदानकर्मियों ने पंडरा में गोदाम में रात गुजारी. उनलोगों का कहना था देर हो जाने की वजह से यहां ठहर गये हैं सुबह चले जायेंगे. जबकि, कई मतदान कर्मी पैदल ही शहर की ओर निकल गये.
चाय-बिस्कुट बेचने वालों की चांदी रही
पंडरा में चाय-बिस्कुट की भी दुकानें लगी थीं, जहां लोगों की काफी भीड़ थी. सुबह से भूखे-प्यासे मतदान कर्मी पंडरा पहुंचे और सीधे दुकानों पर टूट पड़े.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पंडरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. कई जगह बैरिकेडिंग भी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version