आतंकी हाफिज का सम्मेलन आज, पाक सरकार चलवा रही है दो विशेष ट्रेन

इस्लामाबाद : आतंकियों को पाकिस्तान में पनाह देने की बात नयी नहीं है. भारत के खिलाफ लड़ने वालों का साथ पड़ोसी देश देता रहा है. मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद को भी अब कुछ विशेष सुविधाएं सरकार की ओर से मिल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाक सरकार उसके लिए विशेष विशेष ट्रेनें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:39 AM

इस्लामाबाद : आतंकियों को पाकिस्तान में पनाह देने की बात नयी नहीं है. भारत के खिलाफ लड़ने वालों का साथ पड़ोसी देश देता रहा है. मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद को भी अब कुछ विशेष सुविधाएं सरकार की ओर से मिल रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाक सरकार उसके लिए विशेष विशेष ट्रेनें चलवा रही है. नवाज शरीफ सरकार ने आतंकी संगठन जमात उल दावा (जेयूडी) के सम्मेलन के लिए कुछ विशेष सुविधाएं प्रदान की है. सरकार ने सम्मेलन में लोगों को लाहौर ले जाने के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाईं हैं.

हाफिज सईद ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मीनार-ए-पाकिस्तान स्मारक मैदान पर 4 दिसंबर से शुरू हो रहे सम्मेलन में हजारों लोगों के भाग लेन की उम्मीद है. इसके लिए पाक सरकार ने कुछ विशेष सुविधाएं दी है. रेल विभाग सिंध प्रांत के हैदराबाद से मंगलवार को पहली ट्रेन चला रहा है जो बुधवार रात लाहौर पहुंचेगी. एक अन्य ट्रेन कराची से रवाना होकर 4 दिसंबर को यहां पहुंचेगी. ये दोनों ही ट्रेनें सम्मेलन के खत्म होने पर लोगों को उनके घर तक भी छोड़ेगी.

पाकिस्तान सरकार की इा दोहरी नीति के कारण ही भारत – पाक संबंधों में मजबूती देखने को नहीं मिलती है. फिलहाल पाकिस्तान सरकार की ओर से इस मामले पर कुछ खुलकर नहीं कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version