भूपति और बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में, सानिया हारी
लंदन : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने अपने अपने साथियों के साथ मिलकर आज यहां विंबलडन के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा को महिला युगल में हार का सामना करना पड़ा. भूपति और आस्ट्रिया के जूलियन नोल ने तीसरे दौर में जेसी लेवाइन और वासेक पोसपिसिल […]
लंदन : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने अपने अपने साथियों के साथ मिलकर आज यहां विंबलडन के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा को महिला युगल में हार का सामना करना पड़ा.
भूपति और आस्ट्रिया के जूलियन नोल ने तीसरे दौर में जेसी लेवाइन और वासेक पोसपिसिल की कनाडा की गैर वरीय जोड़ी को दो घंटे और पांच मिनट में 6.2, 6.4, 3.6, 6.4 से हराया.
सानिया और अमेरिकी की उनकी जोड़ीदार लिजेल ह्यूबर का अभियान हालांकि तीसरे दौर में ही थम गया जब इस छठी वरीय जोड़ी को शुको ओयामा और चैनेली शिपर्स की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में हाराया.
भारत और अमेरिकी की जोड़ी को एक घंटे और 47 मिनट चले मुकाबले में जापान और दक्षिण अफ्रीका की जोड़ी के हाथों 2.6, 6.3, 2.6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
दूसरी तरफ बोपन्ना और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसलीन की 14वीं वरीय प्राप्त जोड़ी ने एलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सोरेज की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर उलटफेर किया. भारत और फ्रांस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दो घंटे और 17 मिनट चले मुकाबले में आस्ट्रिया और ब्राजील की जोड़ी को 6.4, 4.6, 6.7, 6.2 से हराया.
भूपति और नोल की आठवीं वरीय जोड़ी अंतिम आठ में बाब तथा माइक ब्रायन की अमेरिका की शीर्ष वरीय जोड़ी और फिलीपीन्स के टरीट हुए तथा ब्रिटेन के डोमीनिक इनग्लोट की 16वीं वरीय जोड़ी के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी.
भारत और आस्ट्रिया की यह जोड़ी अगर क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो सेमीफाइनल में उन्हें बोपन्ना और वेसलीन से भिड़ना पड़ सकता है. बोपन्ना और एडवर्ड अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेड और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी से भिड़ेंगे.
बोपन्ना और एडवर्ड की जोड़ी ने छह में से पांच ब्रेक अंक बचाए जबकि खुद 12 में से तीन का फायदा उठाया. इस जोड़ी ने 18 ऐस लगाए जबकि विरोधी जोड़ी छह ऐस ही लगा पाई.