रंगे हाथ पकड़े गये तीन अपराधी रेलपार में

रेलपार (आसनसोल): आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार के बाबू तालाब निवासी मोहम्मद सुलेमान के आवास में चोरी करने गये पांच चोरों में तीन को स्थानीय निवासियों ने दबोच लिया. पिटाई के बाद उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे पांच चोरों का दल मोहम्मद सुलेमान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

रेलपार (आसनसोल): आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार के बाबू तालाब निवासी मोहम्मद सुलेमान के आवास में चोरी करने गये पांच चोरों में तीन को स्थानीय निवासियों ने दबोच लिया. पिटाई के बाद उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे पांच चोरों का दल मोहम्मद सुलेमान के आवास में चोरी करने के बाद भाग रहा था. . इस क्रम में मोहम्मद सफिक उर्फ पिंटू को सुलेमान ने पकड़ लिया.

हालांकि उसके अन्य साथियों ने पिंटू को छुड़ाने के लिए सुलेमान की पिटाई भी कर दी. लेकिन घायल होने के बावजूद उन्होंने उक्त चोर को नहीं छोड़ा. उनका शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों व स्थानीय नागरिक जाग गये. उनलोगों ने उसके दो सहयोगी मोहम्मद मकसूद उर्फ मल्लू और गोरका को पकड़ लिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. नागरिकों ने पुलिस के समक्ष ही विरोध जताना शुरू कर दिया.

उनलोगों का कहना था कि क्षेत्र में आये दिन चोरी की वारदात हो रही है. लेकिन पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर पायी है. जिसके कारण उनलोगों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने उक्त तीनों चोरों को पकड़ लिया. पड़ोस के एक गली से रखा रंगीन टीवी सुलेमान को मिला. कपड़े व जेवर की बरामदगी नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version