नि:शक्तता दिवस के अवसर पर खूलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

फोटो,नं.- 2 (खुशी का इजहार करते विजयी प्रतिभागी ) जमुई स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर खेल का शुभारंभ किया. इस बाबत जानकारी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 6:02 PM

फोटो,नं.- 2 (खुशी का इजहार करते विजयी प्रतिभागी ) जमुई स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर खेल का शुभारंभ किया. इस बाबत जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निर्देश राम निरंजन चौधरी ने बताया कि विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर विकलांग लोगों के बीच ट्राइसाइकिल दौड़,गोला फेंक व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके तहत ट्राइ साइकिल दौड़ में दीपक मांझी ने प्रथम,युगल दास ने द्वितीय तथा विनय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि गोला फेंक में अंकित कुमार ने प्रथम, गोपाल कुमार ने द्वितीय तथा मुकेश मांझी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता में दयानंद पासवान ने प्रथम,मनीष कुमार ने द्वितीय तथा प्रवीण कुमार दूबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व बुके देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई प्यारे लाल मांझी,जिला खेल प्रभारी शिव पूजन शर्मा,वीरेंद्र कुमार,पंकज कुमार,प्रकाश कुमार समेत दर्जनों कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version