अपहरण के विरोध में बंद रहा तिलैया

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के वार्ड नं 17 के शिव नगर निवासी युवक पवन कुमार सिंह (पिता तेज नारायण सिंह) के अपहरण के विरोध में तथा उसकी सकुशल रिहाई की मांग को लेकर झामुमो ने पार्टी ने शहर को बंद कराया. जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष महेश राय के नेतृत्व में झुमरीतिलैया बाजार को बंद कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के वार्ड नं 17 के शिव नगर निवासी युवक पवन कुमार सिंह (पिता तेज नारायण सिंह) के अपहरण के विरोध में तथा उसकी सकुशल रिहाई की मांग को लेकर झामुमो ने पार्टी ने शहर को बंद कराया.

जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष महेश राय के नेतृत्व में झुमरीतिलैया बाजार को बंद कराया गया. तिलैया झंडा चौक पर सभा की. उल्लेखनीय है कि पवन कुमार सिंह का अपहरण 20 जून को उनके घर के बाहर से कर लिया गया था.

सभा के दौरान पुलिस की कार्यशैली की कड़ी आलोचना करते हुए जिप अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि पवन अपहरण कांड के नामजद आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. झामुमो कोडरमा में किसी की भी दबंगई नहीं चलने देगी. उन्होंने कहा कि इस कांड का नामजद आरोपी वार्ड पर्षद कुलदीप यादव राजद कार्यकर्ता है, इसके कारण भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बजाय संरक्षण दे रही है.

उन्होंने कहा कि तीन दिनों के अंदर पवन की सकुशल की रिहाई नहीं हुई तो एसपी का घेराव किया जायेगा. सभा को नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उमेश सिंह, कामेश्वर वर्मा, सत्यदेव राय, उमेश राम, अमर रजक, संतोष सिंह, मुन्ना सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन जिला सचिव रविंद्र शांडिल्य ने किया ने किया.

क्या है मामला

20 जून को शिवनगर निवासी पवन कुमार सिंह का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पवन की पत्नी पूजा देवी के बयान पर तिलैया थाना कांड संख्या 134/13 दर्ज करते हुए वार्ड पर्षद कुलदीप यादव, राजू यादव, लक्ष्मण यादव, विकास यादव, मेशु कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है.

मामला 26 जून को दर्ज हुआ था. पवन के अपहरण के 11 दिनों बाद भी पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पायी है और तो और एक भी नामजद आरोपी को पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया है.

मजदूर को उठा ले गये अपराधी

डोमचांचत्नथाना क्षेत्र नीरू पहाड़ी के समीप स्थित राजकुमार यादव के क्रेशर से बीती रात अज्ञात अपराधियों ने क्रेशर पर कार्यरत मजदूर नालंदा जिला निवासी मिथलेश सिंह को उठा ले गये. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version