मालदा में दो केएलओ उग्रवादी गिरफ्तार
एक लाख के नकली नोट बरामदमालदा : गाजोल और बामनगोला थाना पुलिस ने रविवार रात अभियान चलाकर लगभग एक लाख रुपये के नकली नोट के साथ कामतापुरी लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार केएलओ उग्रवादियों की पहचान शिबू टुडू उर्फ टाइगर व सोमनाथ मार्डी उर्फ भीकू के रूप में हुई है. […]
एक लाख के नकली नोट बरामद
मालदा : गाजोल और बामनगोला थाना पुलिस ने रविवार रात अभियान चलाकर लगभग एक लाख रुपये के नकली नोट के साथ कामतापुरी लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार केएलओ उग्रवादियों की पहचान शिबू टुडू उर्फ टाइगर व सोमनाथ मार्डी उर्फ भीकू के रूप में हुई है.
मालदा के पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिबू टुडू को बामनगोला थाने के 12 माइल इलाके के एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया.
उसके अलावा सोमनाथ मार्डी को गाजोल के कदुबाड़ी मोड़ से दबोचा गया. शिबू गाजोल थाने के नंदपुर गांव का रहनेवाला है. वहीं सोमनाथ बामनगोला थाना के शिकरू गांव का रहनेवाला है. दोनों ही केएलओ चीफ माधव उर्फ मालखान सिंह करीबी हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिबू के पास से 49 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किये गये. वहीं सोमनाथ मार्डी के पास से 50 हजार रुपये के नकली नोट मिले. ये दोनों गाजोल में बम धमाके की घटना से भी जुड़े हुए हैं.