कोहरे से फसलों को पहुंच सकता है नुकसान
तीन से चार दिनों के भीतर 8 डिग्री तक प हुंच सकता है तापमानकोहरे के घनत्व में होगी वृद्धिकोहरे से फसलों को पहुंच सकता है नुकसान प्रतिनिधि, जमुई ठंड के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिले के किसान फसलों और सब्जियों को होने वाले नुकसान से काफी चिंतित है.जानकारों की मानें तो कोहरे की वजह […]
तीन से चार दिनों के भीतर 8 डिग्री तक प हुंच सकता है तापमानकोहरे के घनत्व में होगी वृद्धिकोहरे से फसलों को पहुंच सकता है नुकसान प्रतिनिधि, जमुई ठंड के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिले के किसान फसलों और सब्जियों को होने वाले नुकसान से काफी चिंतित है.जानकारों की मानें तो कोहरे की वजह से आलू, सरसों, फूलगोभी, पत्तागोभी आदि को व्यापक पैमाने पर नुकसान हो सकता है. कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो वर्तमान समय में तापमान 11 डिग्री के आसपास है और दो से तीन दिनों में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तरी-पश्चिमी पवन चलने के कारण कोहरा लग रहा है और उत्तरी-पश्चिमी पवन के रफ्तार में वृद्धि होने के कारण कोहरे के घनत्व में वृद्धि होगी हो ठंड के कपकपाहट को और अधिक बढ़ायेगी. किसान अगर इस कोहरे के मौसम में गेहूं की बुआई करते है तो अंकुरण में देरी होगी. इसके अलावे चना व मसूर की बुआई बंद कर दें. वर्ना झुलसा रोग होने की संभावना रहेगी. कहते हैं कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के क ार्यक्रम समन्वयक डा. सुधीर कुमार ने बताया कि आलू के तैयार पौधा को पाला रोग से बचाव हेतु कारबेंडाजिम का घोल बना कर सप्ताह में दो बार छिड़काव करें. जबकि सरसों को माहू कीट से बचाव हेतु साईपर मैट्रिन के घोल का छिड़काव करें.