सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण फोटो, नं.- 7 (पेंटा वैलेंट टीका को लेकर प्रशिक्षण लेती सेविकाएं )प्रतिनिधि, सोनोस्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं को हिब (हिमेफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी) के रोगों से बचाव के लिए पेंटावैलेंट टीका के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया. डॉ चंद्रभूषण व स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने सेविकाओं को हिब के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बैक्टीरिया से बच्चों में मैनिजाइटिस, सेप्टिसेमिया जैसे बीमारी का करण होता है व हेपेटाइटिस बी से अलग हिब पांच वर्षों से नीचे उम्र वाले बच्चों को अपनी चपेट में लेता है. चार माह से 18 माह आयु के बच्चों को हिब को लेकर अधिक जोखिम होता है. इसी से बचाव के लिए पेंटा वैलेंट टीका को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि पेंटा वैलेंट टीका बच्चों को गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी और हिमोफिलस इंफ्लुएंजा टाइ बी (हिब) जैसे घातक रोगों से बचाता है. प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को पेंटा वैलेंट टीका की जानकारी दी गयी है. उन्हें बताया गया कि इस टीका को लेकर वे सभी अपने केंद्र व पोषक क्षेत्रों में जागरूकता फैलाये. स्वास्थ्य कर्मी जब उनके केंद्र पर बच्चों में टीका लगाने जाय तो उन्हें कोई परेशानी न हो और अभिभावकों में संशय नहीं हो. मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्य प्रबंधक के अलावे आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मधु कुमारी व कंचन कुमारी भी मौजूद थी.
हिब की रोकथाम के लिए दिया जायेगा पेंटा वैलेंट टीका
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण फोटो, नं.- 7 (पेंटा वैलेंट टीका को लेकर प्रशिक्षण लेती सेविकाएं )प्रतिनिधि, सोनोस्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं को हिब (हिमेफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी) के रोगों से बचाव के लिए पेंटावैलेंट टीका के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया. डॉ चंद्रभूषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement