भारत में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन
भारतीय वैज्ञानिक विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन बनाने जा रहे हैं. भारत को इस परियोजना में जापान, चीन, कनाडा और अमेरिका का सहयोग मिलेगा और ये सभी देश हवाई द्वीप पर इस दूरबीन परियोजना के लिए काम करेंगे. इस दूरबीन की लंबाई 30 मीटर होगी, जो आठ मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर होगा. दूरबीन […]
भारतीय वैज्ञानिक विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन बनाने जा रहे हैं. भारत को इस परियोजना में जापान, चीन, कनाडा और अमेरिका का सहयोग मिलेगा और ये सभी देश हवाई द्वीप पर इस दूरबीन परियोजना के लिए काम करेंगे.
इस दूरबीन की लंबाई 30 मीटर होगी, जो आठ मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर होगा. दूरबीन को टीएमटी के नाम से जाना जायेगा. वैज्ञानिकों के अनुसार इस दूरबीन का निर्माण 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा. परियोजना पर 1.47 अरब डॉलर खर्च होंगे.