Loading election data...

खनिजों को लुटने से बचायें

भुरकुंडा व धनबाद की सभा में दिग्विजय ने कहा भुरकुंडा (रामगढ़) :कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि खनिजों की सुरक्षा यहां के लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसे बचायें. भाजपा की सरकार विज्ञापनों पर पानी की तरह पैसा बहा रही है. यह उन लोगों का पैसा है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 3:13 AM

भुरकुंडा व धनबाद की सभा में दिग्विजय ने कहा

भुरकुंडा (रामगढ़) :कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि खनिजों की सुरक्षा यहां के लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसे बचायें. भाजपा की सरकार विज्ञापनों पर पानी की तरह पैसा बहा रही है. यह उन लोगों का पैसा है, जो यहां के खनिजों को लूट चुके हैं या फिर लूटने की योजना बना रहे हैं.

श्री सिंह मयूर स्टेडियम में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. झांसा देकर वोट बटोरा: श्री सिंह ने कहा : काला धन पर नरेंद्र मोदी ने लोगों को झांसा देकर वोट बटोरा है. जो व्यक्ति वोट के लिए झूठ बोलता हो, उस पर कभी भरोसा नहीं हो सकता. दिग्विजय ने कहा कि बड़कागांव के विधायक योगेंद्र साव जनता की लड़ाई के लिए जेल गये हैं, उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए निर्मला देवी को अपना आशीर्वाद दें.

धनबाद में श्री सिंह ने कहा है कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व कांग्रेस ने कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर श्रमिकों को अधिकार व सम्मान दिलाया. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर अब कोयला उद्योग का निजीकरण करने जा रहे हैं. ऐसा होने से झारखंड के जल जंगल,जमीन व नैसर्गिक साधन पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जायेगा. कोयला व नैसर्गिक संपदा पर विदेशी नजर है. प्रधानमंत्री जनता के नही,ं पूंजीपतियों के ही नुमाइंदे हैं. वह भूली बुधनी हटिया में धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मन्नान मल्लिक के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version