Advertisement
मोदी की लहर नहीं कहर : लालू प्रसाद
रांची : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि देश में मोदी की लहर नहीं, कहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस राज्य में जाते हैं, उसे नंबर वन बनाने की बात कहते हैं. पहले वह बतायें कि गुजरात कितने नंबर पर है. श्री प्रसाद गुरुवार की शाम दिल्ली से रांची आये. वह […]
रांची : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि देश में मोदी की लहर नहीं, कहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस राज्य में जाते हैं, उसे नंबर वन बनाने की बात कहते हैं. पहले वह बतायें कि गुजरात कितने नंबर पर है. श्री प्रसाद गुरुवार की शाम दिल्ली से रांची आये. वह पांच दिसंबर को इटखोरी, सतगावां, राजधनवार व बेरमो में राजद प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. छह दिसंबर को मोहनपुर, मरकच्चो, सिमरिया में उनकी चुनावी सभा होगी.
मोदी झूठ बोलते हैं
श्री प्रसाद ने एयरपोर्ट व होटल बीएनआर में पत्रकारों से कहा : मोदी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे और अब नौकरी पर ही प्रतिबंध लगा दिया है. छह माह में एक भी नियुक्ति नहीं हुई.
उन्होंने कृषि उपकरणों को सस्ता करने की बात कही थी, वह भी नहीं किया. कोई बता दे कि हिंदुस्तान में ऐसा कौन सा सामान है, जो सस्ता हुआ है. तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण सस्ता हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी ने जनता को छलने का काम किया है. काला धन वापस लाने की बात कही, कहा था कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये होगा. कहां है रुपया. सब झूठ बातें हैं. मोदी झूठ बोलते हैं.
कांग्रेस-राजद की सरकार बनेगी
श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने झारखंड को हमेशा लूटने का काम किया है. हमेशा गंठबंधन में सरकार चला कर लूटा है और अब कहते हैं कि गंठबंधन सरकार के कारण झारखंड का विकास नहीं हुआ. झारखंड में भाजपा की कोई सरकार नहीं बनने जा रही है. यहां कांग्रेस और राजद गंठबंधन की सरकार बनेगी.
22 को मैं भी धरना पर बैठूंगा
राजद प्रमुख ने कहा : सरकार की नाकामी को लेकर 22 दिसंबर को महागंठबंधन के सभी दल के लोग दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे. इसके संयोजक मुलायम सिंह यादव हैं. नीतीश कुमार, एचडी देवगौड़ा व अन्य नेताओं के साथ मैं भी धरना पर बैठूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement